इंदौर। शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि उसने एक ऑनलाइन टेस्ट दिया था, जिसमें 0 आया था. इसी के कारण वह डिप्रेशन में थी. हताशा में उसने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने उसके परिजनों के साथ ही उसके साथ पढ़ने वाली युवतियों से बात की है. लेकिन कोई ठोस कारण निकलकर सामने नहीं आया.
पढ़ने में होशियार थी : पीड़ित परिजनों का कहना है कि वह पढ़ाई में काफी होनहार थी. उसने 11वीं की कक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की थी. 12वीं कक्षा के पढ़ाई के साथ-साथ वह मेडिकल की तैयारी भी में भी जुटी हुई थी. उसने एक कोचिंग क्लास भी ज्वाइन की हुई थी. रविवार को उसका मेडिकल से संबंधित एक ऑनलाइन टेस्ट था, जिसमें उसे 0 मिला तो वहीं उसके साथ उसकी सहेलियों को भी ऑनलाइन टेस्ट में 5 से 7 अंक मिले थे लेकिन उसके बाद वह काफी डिप्रेशन में थी. ऑनलाइन टेस्ट में मिले शून्य अंक की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
परिजनों की समझाइश काम नहीं आई : परिजनों ने नम्रता को काफी समझाइश भी दी और कहा था कि ये तो ऑनलाइन टेस्ट है लेकिन वह काफी डिप्रेशन में आ गई थी. माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने अपने ही घर में जान दे दी. बता दें कि घटना के समय परिवार के सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. पीड़िता अपने कमरे में अकेली थी. इस दौरान पिता ने तकरीबन उसे 24 बार फोन किए लेकिन जब उसने रिसीव नहीं किया तो घर में मौजूद अन्य परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद जब उन्होंने उसके कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पड़ा था.