इंदौर। शहर में सुसाइड की पहली घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाले रिटायर्ड कॉलेज प्रोफेसर के बेटे ने आत्महत्या कर ली. मृतक योगेश सालवी बाखल में रहता था. उसने रविवार देर रात सुसाइड किया है. गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि योगेश का कुछ साल पहले ही पत्नी से तलाक हो गया था. इस कारण वह काफी डिप्रेशन में आ गया था. उसने काम करना भी छोड़ दिया था. संभवतः इसी के चलते ये आत्मघाती कदम उठाया.
मृतक के पिता रिटायर्ड प्रोफेसर : योगेश के पिता दत्तात्रेय होलकर कॉलेज में प्रोफेसर थे और पिछले दिनों ही रिटायर हुए हैं. उनके दो बेटे थे, जिनमें से एक बेटे की करीब 20 साल पहले बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई तो वहीं अब योगेश ने आत्महत्या कर ली. दूसरी घटना में कपड़ा दुकान में काम करने वाले युवक ने आत्महत्या की है. ये घटना इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र की है. विनोद राठौर नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उसने अपने कुछ दोस्तों को फोन किया था.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
दोस्त ने दी परिजनों को सूचना : दो दोस्तों ने फोन नहीं उठाया तो वहीं तीसरे दोस्त अंकुर को जब फोन लगाया तो उसने कॉल रिसीव कर लिया. अंकुर ने पूरे मामले की जानकारी विनय के परिजनों को दी. इसके बाद वे लोग मौके पर पहुंचे. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां काफी देर हो जाने के कारण विनय की मौत हो गई. उसने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.