ETV Bharat / state

Indore Suicide Case तलाकशुदा युवती से प्रेमप्रसंग में विवाद, युवक ने सुसाइड किया

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 4:25 PM IST

इंदौर में गुरुवार को फिर आत्महत्या का मामला सामने आया. शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने तलाकशुदा युवती से प्रेम प्रसंग के चलते अपनी जान दे दी. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी है.

suicide dispute in love affair with divorced woman
तलाकशुदा युवती से प्रेमप्रसंग में विवाद के बाद युवक ने सुसाइड किया

इंदौर। युवक ने जब सुसाइड किया उस समय परिजन अपने कमरे में मौजूद थे. इसी दौरान अरुण ने सुसाइड कर लिया. अरुण का भाई किसी काम को लेकर उसके पास गया तो देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अरुण के भाई ने पुलिस को बताया वह एक युवती से बात करता था. कल रात भी युवती से अपने कमरे में बात कर रहा था. रात अधिक हो जाने के कारण उसे डांटकर सुला दिया गया. इसी दौरान युवती का अरुण की मां के पास फोन आया.

युवती ने प्रेमी की मां को किया कॉल : युवती ने अरुण की मां से कहा कि वह अपने लड़के को समझा ले. इसके बाद मां ने अरुण को जगाने के प्रयास किया लेकिन वह नहीं जागा. इसके बाद अरुण के बड़े भाई ने खिड़की में से देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हो गया, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. परिजनों का कहना है कि अरुण ने विवाद कर युवती का फोन काट दिया. युवती को इस बात की भी जानकारी दी कि वह सुसाइड कर लेगा. इसके बाद युवती ने अरुण की मां को पूरे मामले की जानकारी दी.

Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले

सुसाइड नोट नहीं मिला : जब मां अरुण के कमरे में गई तो उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि जिस युवती से वह फोन पर बात करता था, वह शादीशुदा है. लेकिन उसका पिछले दिनों अपने पति से तलाक हो गया था. वह अक्सर अरुण से फोन पर बात करती थी. युवती की भी 24 फरवरी को किसी दूसरे लड़के से शादी होने वाली थी. संभवतः दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद उसने इस तरह से कदम उठाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल मृतक के पास से किस तरह का कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. जांच अधिकारी एसके पाराशर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

इंदौर। युवक ने जब सुसाइड किया उस समय परिजन अपने कमरे में मौजूद थे. इसी दौरान अरुण ने सुसाइड कर लिया. अरुण का भाई किसी काम को लेकर उसके पास गया तो देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अरुण के भाई ने पुलिस को बताया वह एक युवती से बात करता था. कल रात भी युवती से अपने कमरे में बात कर रहा था. रात अधिक हो जाने के कारण उसे डांटकर सुला दिया गया. इसी दौरान युवती का अरुण की मां के पास फोन आया.

युवती ने प्रेमी की मां को किया कॉल : युवती ने अरुण की मां से कहा कि वह अपने लड़के को समझा ले. इसके बाद मां ने अरुण को जगाने के प्रयास किया लेकिन वह नहीं जागा. इसके बाद अरुण के बड़े भाई ने खिड़की में से देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हो गया, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. परिजनों का कहना है कि अरुण ने विवाद कर युवती का फोन काट दिया. युवती को इस बात की भी जानकारी दी कि वह सुसाइड कर लेगा. इसके बाद युवती ने अरुण की मां को पूरे मामले की जानकारी दी.

Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले

सुसाइड नोट नहीं मिला : जब मां अरुण के कमरे में गई तो उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि जिस युवती से वह फोन पर बात करता था, वह शादीशुदा है. लेकिन उसका पिछले दिनों अपने पति से तलाक हो गया था. वह अक्सर अरुण से फोन पर बात करती थी. युवती की भी 24 फरवरी को किसी दूसरे लड़के से शादी होने वाली थी. संभवतः दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद उसने इस तरह से कदम उठाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल मृतक के पास से किस तरह का कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. जांच अधिकारी एसके पाराशर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.