ETV Bharat / state

Indore Suicide case:घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड - शादी के नाम पर शोषण

इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. वहीं, एक अन्य मामले में शादी के नाम पर रेप करने का मामला दर्ज किया गया है.

Indore Suicide case
घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:15 PM IST

इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित रुस्तम के बगीचे में रहने वाले युवक संजय उर्फ कालू ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस का कहना है कि परिजनों के कथन में बताया जा रहा है कि संजय की शादी 7 से 8 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. उसकी पत्नी उसे आए दिन परेशान करती थी. पिछले दिनों इसी के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. प्रथम दृष्टया यही ज्ञात हो रहा है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस जांच अधिकारी अमित कटियार का कहना है कि अभी और लोगों के बयान लेंगे.

आर्मी के जवान पर रेप का आरोप : इंदौर के आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में आर्मी में पदस्थ एक कांस्टेबल द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला इंदौर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर मानपुर थाना क्षेत्र का है. मानपुर थाना पुलिस ने बताया कि आर्मी में पदस्थ एक कांस्टेबल के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने मानपुर पुलिस को बताया कि आर्मी में पदस्थ बाबूलाल से अचानक बाजार में घूमते हुए दोस्ती हो गई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

शादी के नाम पर शोषण : दोस्ती के बाद बाबूलाल ने युवती को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही शादी कर लेगा. शादी के नाम पर करीब 5 साल से कांस्टेबल द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया. जब भी युवती शादी की बात करती तो कांस्टेबल द्वारा जल्द ही शादी का आश्वासन दे दिया जाता रहा. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब कांस्टेबल ने युवती से शादी नहीं की. इसके बाद जब युवती ने एक बार फिर कांस्टेबल से शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत मानपुर पुलिस से की. एसपी ग्रामीण भगवंत सिंह विर्दे का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित रुस्तम के बगीचे में रहने वाले युवक संजय उर्फ कालू ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस का कहना है कि परिजनों के कथन में बताया जा रहा है कि संजय की शादी 7 से 8 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. उसकी पत्नी उसे आए दिन परेशान करती थी. पिछले दिनों इसी के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. प्रथम दृष्टया यही ज्ञात हो रहा है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस जांच अधिकारी अमित कटियार का कहना है कि अभी और लोगों के बयान लेंगे.

आर्मी के जवान पर रेप का आरोप : इंदौर के आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में आर्मी में पदस्थ एक कांस्टेबल द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला इंदौर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर मानपुर थाना क्षेत्र का है. मानपुर थाना पुलिस ने बताया कि आर्मी में पदस्थ एक कांस्टेबल के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने मानपुर पुलिस को बताया कि आर्मी में पदस्थ बाबूलाल से अचानक बाजार में घूमते हुए दोस्ती हो गई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

शादी के नाम पर शोषण : दोस्ती के बाद बाबूलाल ने युवती को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही शादी कर लेगा. शादी के नाम पर करीब 5 साल से कांस्टेबल द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया. जब भी युवती शादी की बात करती तो कांस्टेबल द्वारा जल्द ही शादी का आश्वासन दे दिया जाता रहा. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब कांस्टेबल ने युवती से शादी नहीं की. इसके बाद जब युवती ने एक बार फिर कांस्टेबल से शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत मानपुर पुलिस से की. एसपी ग्रामीण भगवंत सिंह विर्दे का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.