इंदौर। जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ऑटो चालक ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक महिला पैसों और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. उसको लेकर लगातार ऑटो चालक को धमका रही थी और उसी के बाद उसने इस तरह से कदम उठाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने परिजनों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. जांच चल रही है.
ऑटो चालक ने किया सुसाइड: मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले बालकिशन ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. मृतक की दूसरी पत्नी निर्मला घर से कुछ काम से बाहर गई हुई थी. जब जाकर देखा तो वह मृत मिला. इसके बाद महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटनास्थल पर एक खाली पेपर और पेन भी पुलिस को मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
यहां पढ़ें... |
पत्नी ने एक महिला पर लगाया परेशान करने का आरोप: पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक की दूसरी पत्नी ने बताया कि वह पहले मकान निर्माण के कार्य से जुड़े हुए थे. करीब 1 साल पहले ही वह ऑटो रिक्शा चलाने लगा था. इसी दौरान गोटू की चाल में रहने वाली एक महिला के मकान बनाने के चलते उससे करीब डेढ़ लाख रुपए का लेनदेन हुआ था. जिसमें महिला पैसों को लेकर लगातार बालकिशन पर दबाव बना रही थी. साथ ही पिछले दिनों उसने ऑटो चालक बालकिशन को रोककर एक झूठे केस में फसाने की धमकी भी दी थी. जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में आ गया था. पिछले तीन दिनों से लगातार वह महिला की धमकी से परेशान था, संभवत उसी कारण उसने इस तरह से आत्महत्या की. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है.