ETV Bharat / state

मरीज बन STF ने बिछाया जाल, रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ तीन गिरफ्तार

इंदौर में एसटीएफ पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर कार्रवाई की है. विजय नगर क्षेत्र से 12 इंजेक्शन समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

12 Remdacivir injection seized
12 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 8:37 AM IST

इंदौर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तो दूसरी और कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी भी हो रही है. इसे लेकर एसटीएफ पुलिस ने कार्रवाई की है. सूचना के मुताबिक कुछ लोगों के द्वारा कालाबाजारी करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए हैं. वहीं पूरे ही मामले में एसटीएफ की टीम जांच में जुट गई है.

इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार कोरोना संक्रमण को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में अब एसटीएफ की टीम भी जुट गई है. एसटीएफ की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 3 आरोपी राजेश पाटीदार, ज्ञानेश्वर बारस्कर और अनुराग सिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए, वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है. आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किए है.

12 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त
  • STF ने इस तरह बिछाया जाल

एसटीएफ की टीम ने ही एक पुलिसकर्मी को जरूरतमंद बना कर आरोपियों से संपर्क करने को कहा वही पुलिसकर्मी जब इंजेक्शन खरीदने गया तो आरोपी ने उसे इंजेक्शन बताएं. इस पर आरक्षक के द्वारा अपने अन्य साथियों को इशारा किया गया और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. जांच में यह बात भी सामने आई कि विजय नगर क्षेत्र में राज मेडिकल स्टोर के संचालक और प्रोपराइटर अनुराग सिंह सिसोदिया के माध्यम से इन इंजेक्शन को बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने मेडिकल पर छापामार कार्रवाई की, तो वहां से भी थे 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई में लगाए गए हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर

  • आरोपियों में से एक एमआर

वहीं जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि जिस आरोपी राजेश पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है वह पूर्व में सिप्ला कंपनी में एमआर का काम कर चुका है. 5 सालों से अल्बर्टो कंपनी में बतौर एमआर का काम कर रहा था. तभी वह विजय नगर क्षेत्र स्थित राज मेडिकल के संचालक अनुराग सिंह सिसोदिया के संपर्क में आया था, जिससे रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीद कर उसके द्वारा धार जिले में भी अन्य व्यक्तियों को उपलब्ध कराए गए. वहीं राज मेडिकल के संचालक अनुराग सिंह सिसोदिया से पूछताछ करने पर इंदौर के कई मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का खुलासा हुआ है.

इंदौर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तो दूसरी और कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी भी हो रही है. इसे लेकर एसटीएफ पुलिस ने कार्रवाई की है. सूचना के मुताबिक कुछ लोगों के द्वारा कालाबाजारी करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए हैं. वहीं पूरे ही मामले में एसटीएफ की टीम जांच में जुट गई है.

इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार कोरोना संक्रमण को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में अब एसटीएफ की टीम भी जुट गई है. एसटीएफ की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 3 आरोपी राजेश पाटीदार, ज्ञानेश्वर बारस्कर और अनुराग सिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए, वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है. आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किए है.

12 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त
  • STF ने इस तरह बिछाया जाल

एसटीएफ की टीम ने ही एक पुलिसकर्मी को जरूरतमंद बना कर आरोपियों से संपर्क करने को कहा वही पुलिसकर्मी जब इंजेक्शन खरीदने गया तो आरोपी ने उसे इंजेक्शन बताएं. इस पर आरक्षक के द्वारा अपने अन्य साथियों को इशारा किया गया और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. जांच में यह बात भी सामने आई कि विजय नगर क्षेत्र में राज मेडिकल स्टोर के संचालक और प्रोपराइटर अनुराग सिंह सिसोदिया के माध्यम से इन इंजेक्शन को बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने मेडिकल पर छापामार कार्रवाई की, तो वहां से भी थे 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई में लगाए गए हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर

  • आरोपियों में से एक एमआर

वहीं जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि जिस आरोपी राजेश पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है वह पूर्व में सिप्ला कंपनी में एमआर का काम कर चुका है. 5 सालों से अल्बर्टो कंपनी में बतौर एमआर का काम कर रहा था. तभी वह विजय नगर क्षेत्र स्थित राज मेडिकल के संचालक अनुराग सिंह सिसोदिया के संपर्क में आया था, जिससे रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीद कर उसके द्वारा धार जिले में भी अन्य व्यक्तियों को उपलब्ध कराए गए. वहीं राज मेडिकल के संचालक अनुराग सिंह सिसोदिया से पूछताछ करने पर इंदौर के कई मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का खुलासा हुआ है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.