इंदौर। नकली सोने के सिक्के दिखाकर लूट और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना को एसटीएफ इंदौर ने गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. एसटीएफ ने आरोपी से 185 नकली सोने के सिक्के बरामद किए हैं.बीते कई दिनों से इंदौर पुलिस को सोने के सिक्के की धोखाधड़ी संबंधित शिकायतें आ रही थी.
जिसमें एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपी छोटू, रंजीत और गुलाब द्वारा इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर एसटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रंजीत को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में पता चला है कि बेशकीमती रत्न और सोने के सिक्के का लालच देकर यह गिरोह धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.