ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी कलेक्टर की मौत के बाद लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति का होगा अधिग्रहण, कोर्ट ने दिये आदेश - case of corruption

Indore Special Court News: इंदौर की स्पेशल कोर्ट में भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के बाद पूर्व डिप्टी कलेक्टर की संपत्ति को अधिग्रहित करने का आदेश दिया गया. तकरीबन एक करोड़ 28 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त करने के आदेश कोर्ट ने दिए.

Indore Special Court News
पूर्व डिप्टी कलेक्टर की प्रॉपर्टी होगी जब्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 10:37 PM IST

इंदौर। स्पेशल कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व डिप्टी कलेक्टर की संपत्ति को अधिग्रहित करने का आदेश दिया है. मामला भ्रष्टाचार से संबंधित था और इंदौर की विशेष न्यायालय में सुनवाई चल रही थी. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है.पूर्व डिप्टी कलेक्टर की मौत हो चुकी है.

क्या है मामला: इंदौर की विशेष न्यायालय के द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर एक मामले में सुनवाई की जा रही थी. शनिवार को इस मामले में सुनवाई पूरी करते हुए विशेष न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले से जुड़े पूर्व डिप्टी कलेक्टर हुकम चंद सोनी को सजा सुनाते हुए उनकी संपत्तियों को अधिग्रहण करने के आदेश दिए हैं. डिप्टी कलेक्टर की मौत हो चुकी है. हुकम चंद सोनी उज्जैन संभाग के शाजापुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे इस दौरान उन्होंने विभिन्न तरह का भ्रष्टाचार किया था और कोर्ट में मामला विचाराधीन था.

कितनी संपत्ति होगी जब्त: पूर्व डिप्टी कलेक्टर की तकरीबन एक करोड़ 28 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त करने के आदेश कोर्ट के द्वारा दिए गए हैं. पूर्व डिप्टी कलेक्टर ने अपनी संपत्ति बेटा-बेटी, दामाद सहित समधन के नाम की थी. डिप्टी कलेक्टर की मौत हो चुकी है जिसके चलते उनकी संपत्ति को अब जब्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

कोर्ट ने की विशेष टिप्पणी: कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए एक विशेष टिप्पणी भी की है. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि भ्रष्टाचार समाज और परिवार के लिए खतरनाक है. भ्रष्टाचार आचरण प्रभावित व्यक्ति के जीवन पर्यंत एवं मृत्यु उपरांत भी उसके कार्यों से दिखाई देता है. ऐसा कृत्य निंदनीय होकर उदारता के योग्य नहीं होता है. इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायालय की ओर से न्यायाधीश गंगाचरण दुबे ने की.

इंदौर। स्पेशल कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व डिप्टी कलेक्टर की संपत्ति को अधिग्रहित करने का आदेश दिया है. मामला भ्रष्टाचार से संबंधित था और इंदौर की विशेष न्यायालय में सुनवाई चल रही थी. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है.पूर्व डिप्टी कलेक्टर की मौत हो चुकी है.

क्या है मामला: इंदौर की विशेष न्यायालय के द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर एक मामले में सुनवाई की जा रही थी. शनिवार को इस मामले में सुनवाई पूरी करते हुए विशेष न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले से जुड़े पूर्व डिप्टी कलेक्टर हुकम चंद सोनी को सजा सुनाते हुए उनकी संपत्तियों को अधिग्रहण करने के आदेश दिए हैं. डिप्टी कलेक्टर की मौत हो चुकी है. हुकम चंद सोनी उज्जैन संभाग के शाजापुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे इस दौरान उन्होंने विभिन्न तरह का भ्रष्टाचार किया था और कोर्ट में मामला विचाराधीन था.

कितनी संपत्ति होगी जब्त: पूर्व डिप्टी कलेक्टर की तकरीबन एक करोड़ 28 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त करने के आदेश कोर्ट के द्वारा दिए गए हैं. पूर्व डिप्टी कलेक्टर ने अपनी संपत्ति बेटा-बेटी, दामाद सहित समधन के नाम की थी. डिप्टी कलेक्टर की मौत हो चुकी है जिसके चलते उनकी संपत्ति को अब जब्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

कोर्ट ने की विशेष टिप्पणी: कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए एक विशेष टिप्पणी भी की है. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि भ्रष्टाचार समाज और परिवार के लिए खतरनाक है. भ्रष्टाचार आचरण प्रभावित व्यक्ति के जीवन पर्यंत एवं मृत्यु उपरांत भी उसके कार्यों से दिखाई देता है. ऐसा कृत्य निंदनीय होकर उदारता के योग्य नहीं होता है. इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायालय की ओर से न्यायाधीश गंगाचरण दुबे ने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.