इंदौर। इंदौर जीएसटी विभाग ने एक आयशर ट्रक को पकड़ा. जब उसकी तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली. पुलिस का कहना है कि पंजाब से अवैध रूप से शराब की 500 से अधिक पेटी मिल्क पाउडर बनाने की मशीनों मे छुपाकर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी. आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच अवैध परिवहन पर नजर रख हुए है. जीएसटी ने तस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़कर इंदौर क्राइम ब्रांच को सौंपा है.
जब्त शराब की कीमत 50 लाख : जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. शराब की खेप इंदौर की एक फर्जी कंपनी के नाम से जा रही थी. जीएसटी टीम को वाहन चालक किसी प्रकार के कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इस मामले में फेक कंपनी का नाम भी सामने आया है. पुलिस इस मामले की अलग से जांच कर रही है. जांच करने के बाद जो भी लोग अवैध शराब से जुड़े होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
धोखाधड़ी का आरोपी गिरप्तार : इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरियादी ने शिकायत की थी कि उसने सॉफ्टवेयर बनवाने के लिए नोएडा बेस कंपनी के कर्ताधर्ताओं से संपर्क किया. कंपनी में मौजूद राजकुमार ने इस दौरान विभिन्न तरह के दस्तावेजों की जानकारी ली. इसके बाद राजकुमार के अकाउंट में फरियादी ने 87 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए. इसके बाद राजकुमार उस कंपनी को छोड़कर दूसरी जगह पर जॉब करने लगा. इस पर कंपनी ने अपना पल्ला झाड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.