इंदौर। भय्यू जी महाराज सुसाइड केस में 3 आरोपी थे. इन सभी को एक के बाद एक जमानत मिल गई है, आरोपी पलक और फिर विनायक को जमानत मिलने के बाद तीसरे आरोपी शरद देशमुख को भी जमानत मिलने की उम्मीद थी. आरोपी शरद देशमुख इंदौर की जेल में बंद है. दो आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के आधार पर शरद देशमुख को भी राहत मिल गई.
Indore भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपी विनायक को मिली SC से जमानत
अब ट्रस्ट के विवाद पर नजर : शरद के एडवोकेट की ओर से इंदौर हाई कोर्ट में दलील दी गई कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन आधारों पर आरोपी पलक एवं विनायक को जमानत दी, उसी तरह शरद को भी जमानत मिलनी चाहिए. इंदौर हाईकोर्ट ने तथ्यों को सुनने के बाद शरद देशमुख को भी जमानत दे दी है. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भय्यू महाराज के ट्रस्ट को लेकर अब किस तरह से आगे उठापटक होती है.