ETV Bharat / state

Indore भय्यू जी महाराज सुसाइड केस में तीसरे आरोपी शरद देशमुख को भी मिली जमानत - तीसरे आरोपी शरद देशमुख को जमानत

राष्ट्रीय संत भय्यू जी महाराज सुसाइड केस (Bhayyuji Maharaj suicide case) में जेल में बंद तीसरे आरोपी को जमानत मिल गई है. भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक आरोपियों को जमानत मिलना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले आरोपी पलक को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली. उसी आधार पर विनायक को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली .अब एक और आरोपी शरद देशमुख को भी जमानत मिल गई है.

Bhayyuji Maharaj suicide case
भय्यू जी महाराज सुसाइड केस आरोपी शरद देशमुख को भी जमानत
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:58 PM IST

इंदौर। भय्यू जी महाराज सुसाइड केस में 3 आरोपी थे. इन सभी को एक के बाद एक जमानत मिल गई है, आरोपी पलक और फिर विनायक को जमानत मिलने के बाद तीसरे आरोपी शरद देशमुख को भी जमानत मिलने की उम्मीद थी. आरोपी शरद देशमुख इंदौर की जेल में बंद है. दो आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के आधार पर शरद देशमुख को भी राहत मिल गई.

Indore भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपी विनायक को मिली SC से जमानत

अब ट्रस्ट के विवाद पर नजर : शरद के एडवोकेट की ओर से इंदौर हाई कोर्ट में दलील दी गई कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन आधारों पर आरोपी पलक एवं विनायक को जमानत दी, उसी तरह शरद को भी जमानत मिलनी चाहिए. इंदौर हाईकोर्ट ने तथ्यों को सुनने के बाद शरद देशमुख को भी जमानत दे दी है. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भय्यू महाराज के ट्रस्ट को लेकर अब किस तरह से आगे उठापटक होती है.

इंदौर। भय्यू जी महाराज सुसाइड केस में 3 आरोपी थे. इन सभी को एक के बाद एक जमानत मिल गई है, आरोपी पलक और फिर विनायक को जमानत मिलने के बाद तीसरे आरोपी शरद देशमुख को भी जमानत मिलने की उम्मीद थी. आरोपी शरद देशमुख इंदौर की जेल में बंद है. दो आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के आधार पर शरद देशमुख को भी राहत मिल गई.

Indore भय्यू महाराज सुसाइड केस में आरोपी विनायक को मिली SC से जमानत

अब ट्रस्ट के विवाद पर नजर : शरद के एडवोकेट की ओर से इंदौर हाई कोर्ट में दलील दी गई कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन आधारों पर आरोपी पलक एवं विनायक को जमानत दी, उसी तरह शरद को भी जमानत मिलनी चाहिए. इंदौर हाईकोर्ट ने तथ्यों को सुनने के बाद शरद देशमुख को भी जमानत दे दी है. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भय्यू महाराज के ट्रस्ट को लेकर अब किस तरह से आगे उठापटक होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.