इंदौर। शहर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों सात युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों द्वारा बीते दिनों तीन धार्मिक स्थलों पर पेट्रोल बम और शराब की बोतलों से हमला कर आगजनी की गई थी. पुलिस आरोपियों को कोर्ट पेश कर रिमांड पर लेगी और घटना के बारे में पूछताछ करेगी. दरअसल, बीते दिनों इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर आग लगाने क़ा प्रयास किया गया था. घटना को अंजाम देने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरों मे कैद हुई थी.
आरोपी सीसीटीवी में कैद : आरोपियों ने उसी रात शहर के दो और धार्मिक स्थलों पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. ये घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी. तकरीबन 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर शहर काजी ने भी पुलिस कमिशनर से मिलकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की थी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा कई टीमें बनाई गईं. इस घटनाक्रम में आरोपियों के साथ दो युवतियों का शामिल होना भी सामने आया है. इसमें एक युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है, जोकि नाबालिग है. सभी आरोपी इंदौर के ही रहने वाले है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मुख्य आरोपी हाल ही में जेल से छूटा : मुख्य आरोपी लक्की जगदाले पर 3 अपराध दर्ज हैं. वह हत्या के मामले में जेल में बंद था और डेढ़ महीने पहले ही जेल से छूटा था. फिलहाल आरोपियों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, ये अब पुलिस की पूछताछ के बाद ही स्पष्ट ही पायेगा. आरोपी भंवरकुआं क्षेत्र स्थित एक कैफे में साथ में बैठे थे. कैफे में बैठने के दौरान ही उन्हें इस साजिश की तैयारी की थी. इसके बाद आरोपियों ने अपनी गाड़ियों से पेट्रोल निकालकर बोतलें भर ली और उसके बाद देर रात उन्होंने एक के बाद एक दो थाना क्षेत्र के 3 धार्मिक स्थलों पर पेट्रोल बम फेंके. डीसीपी आदित्य मिश्रा कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.