इंदौर। अरविंदो अस्पताल के पास नारकोटिक्स विभाग ने युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ महीनों से नारकोटिक्स विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा है.
नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली कि अरविंदो हॉस्पिटल में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए ग्रुप से जुड़े हुए कुछ लोग आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग ने एक युवती और युवक को पूछताछ के लिए रोका, जब नारकोटिक्स विभाग ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से मेथेडोन (एमडी) नाम की आठ ग्राम ड्रग्स बरामद किया है.
ड्रग्स का मुंबई कनेक्शन! कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार - mp indore news
ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोगों से नारकोटिक्स विभाग पूछताछ कर रहा है.
![ड्रग्स का मुंबई कनेक्शन! कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4448562-thumbnail-3x2-indore---copy.jpg?imwidth=3840)
इंदौर। अरविंदो अस्पताल के पास नारकोटिक्स विभाग ने युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ महीनों से नारकोटिक्स विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा है.
नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली कि अरविंदो हॉस्पिटल में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए ग्रुप से जुड़े हुए कुछ लोग आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग ने एक युवती और युवक को पूछताछ के लिए रोका, जब नारकोटिक्स विभाग ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से मेथेडोन (एमडी) नाम की आठ ग्राम ड्रग्स बरामद किया है.
Body:वीओ - नारकोटिक्स विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे का ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा है और इन्हें सप्लाई करने के लिए शहर में लगातार एक गिरोह सक्रिय है अतः नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली कि अरविंदो हॉस्पिटल में ड्रग्स को सप्लाई करने के लिए ग्रुप से जुड़े हुए कुछ लोग आ रहे हैं इसी सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग ने एक एक्टिवा सवार युवती और युवक को पूछताछ के लिए रोका जब नारकोटिक्स विभाग ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से मेथेडोंन (एमडी ) नामक ड्रग्स तकरीबन 8 ग्राम उनके पास से जप्त हुआ, वही नारकोटिक्स विभाग ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अंजलि उर्फ आयशा मंसूरी और आरोपी आशुतोष बोरासी ने इस तरह की वारदातों को करना कबूला और बताया कि वह मुंबई के किसी व्यक्ति से एमडी ड्रग्स लेकर आते थे और उसे इंदौर के कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को बेच दिया करते थे फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से लगातार नारकोटिक्स विभाग पूछताछ में जुटा हुआ है।
बाईट -अशोक श्री वास्तव,थाना प्रभारी , नारकोटिक्स विभाग ,इंदौर
Conclusion:वीओ - पिछले कुछ दिनों से लगातार नारकोटिक्स विभाग शहर में अवैध रूप से ड्रग्स का काम करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटा हुआ है पिछली दफा भी नारकोटिक्स विभाग ने इस तरह की कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन उसके बाद भी नशे का कार्यक्रम करने वालों में किसी तरह का कोई खौफ नहीं है बेवकूफ शहर में ड्रग्स का सप्लाई कर रहे हैं।