इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में एक के बाद एक लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में एक निजी स्कूल की बस में बैठी एक नाबालिग छात्रा अचानक से बस के बाहर आकर गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान उसे मामूली चोटें आईं हैं. वहीं, घटना की जानकारी लगने पर भंवरकुआं पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर लापरवाही की धाराओं में केस दर्ज किया है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
जानिए कैसे स्कूली बच्ची बस से बाहर गिरी: भंवरकुआं पुलिस को क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा यह जानकारी मिली कि भंवरकुआं चौराहे पर एक निजी स्कूल की बस से एक नाबालिग छात्रा नीचे गिर गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां छात्रा को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया, तो वहीं पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश भी शुरू कर दी है. छात्रा अपने घर से स्कूल की बस में बैठकर स्कूल के लिए निकली थी और जब स्कूल बस भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चौराहे पर पहुंची तो अचानक बस के ड्राइवर ने तेज गति से बस को चौराहे पर मोड़ा. जिसके कारण अचानक से बस के दरवाजे खुल गए और उसमें बैठी छात्रा सीधे सड़क पर आ गई.
घटनाक्रम में नाबालिग छात्रा को कई जगह चोटें आई हैं और वहां पर मौजूद तुरंत कुछ लोगों ने इलाज के लिए उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. पुलिस ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के चलते बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ लापरवाही की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.
MUST READ सड़क हादसे से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें |
बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई: इंदौर के एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि " भंवरकुआं थाना क्षेत्र की घटना है. प्राइवेट स्कूल बस राजेंद्र नगर थाने की ओर से राजीव गांधी चौराहे की तरफ आ रही थी. तेजी से ड्राइवर बस को चला रहा था. उसने वाहन को उस मोड़ पर मोड़ा. अचानक से बस का गेट खुल गया. नाबालिग बच्ची बस से बाहर गिर गई. उसे हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज लिया है."