इंदौर। शहर में भीषण सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में नशे में धुत स्टील कारोबारी ने शनिवार देर रात अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मार दी. जिसके चलते एक नमकीन कारोबारी सहित छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं 2 बच्चों सहित अन्य लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत: पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. रेस कोर्स रोड जंजीरवाला के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार नमकीन कारोबारी संदीप गुप्ता को जोरदार टक्कर मार दी. संदीप गुप्ता अपने भतीजे और अन्य बच्चों के साथ चॉकलेट लेने के लिए मालवा मिल तक गए थे. इसी दौरान स्टील कारोबारी अपनी कार से एक के बाद एक वाहन चालकों को टक्कर मारते हुए निकल गया. इस पूरे घटनाक्रम में नमकीन कारोबारी संदीप गुप्ता सहित 6 वर्षीय बच्चे आदि की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों सहित अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
Also Read: हादसे से जुड़ी खबरें |
क्षतिग्रस्त हुई कार और एक्टिवा: घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और नशे में धुत स्टील कारोबारी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर मारने के बाद गाड़ी भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं स्टील कारोबारी ने अपनी गाड़ी से अन्य वाहन चालकों को भी टक्कर मारी है जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, लेकिन उन्हें नाम मात्र की चोटे आई हैं. बता दें कि इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के भीषण एक्सीडेंट की घटना पहले भी सामने आ चुकी हैं.