ETV Bharat / state

Indore Rape Case : मूकबधिर बच्ची से रेप के मामले में संदिग्धों के DNA सैंपल लैब भेजेगी पुलिस

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 5:44 PM IST

इंदौर में मूकबधिर दिव्यांग बच्ची से रेप के मामले में पुलिस का कहना है कि संदिग्ध लोगों का डीएनए और खून के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे. इसी के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई निर्भर है.

Indore rape of deaf girl
मूकबधिर बच्ची से रेप के मामले में संदिग्धों के डीएनए सैंपल

मूकबधिर बच्ची से रेप के मामले में संदिग्धों के डीएनए सैंपल

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में अनुभूति विजन संस्थान में रहने वाली नाबालिग दिव्यांग एवं मूकबधिर बच्ची के साथ रेप की घटना के मामले में पुलिस की जांच जारी है. जांच के दौरान उसके गर्भवती होने पुष्टि हुई. इसके बाद उसका गर्भपात करवाने के साथ ही उसके आसपास रहने वाले कुछ लोगों को चिह्नित कर उनका डीएनए एवं खून के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी आने वाले दिनों में लैब में ले जाकर पुष्टि की जाएगी. उसके बाद आरोपी तक पहुंचने के प्रयास किए जाएंगे. पुलिस इस मामले की बहुत गंभीरता से जांच कर रही है.

बच्ची का गर्भपात करवाया : नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ हुई हैवानियत की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बच्ची को तकरीबन साढे 5 महीने का गर्भ भी है. अतः पुलिस ने इस पूरे मामले में परिजनों को समझाइश देकर कोर्ट में एक याचिका लगाई और कोर्ट ने इस पूरे मामले में एडवोकेट के तर्कों से सहमत होते हुए गर्भपात करवाने के निर्देश दिए. कोर्ट के निर्देशों के बाद बच्ची का परिजनों ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में गर्भपात करवाया गया. साथ ही कोर्ट के आदेश पर उस गर्भपात को सुरक्षित रखा गया. इसी के साथ गर्भपात के भ्रूण को भी सुरक्षित रख उसका डीएनए सैंपल लिया जाएगा.

आसपास रहने वाले पुलिस के राडार पर : डीएनए सैंपल को सुरक्षित रखा गया है. इसके साथ ही बच्ची के आसपास रहने वाले कुछ संदिग्ध लोगों का डीएनए सैंपल और खून का सैंपल लेकर उसको मैच कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास पुलिस करेगी. बता दें कि पुलिस ने बच्ची के आस पास रहने वाले चार लोगों को चिह्नित कर उनका खून और डीएनए का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए आने वाले दिनों में लेब भेजा जाएगा और उसके बाद जांच रिपोर्ट में जिस भी संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उसके बाद पुलिस उस आधार उस आरोपी को के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास का कहना है कि पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है.

मूकबधिर बच्ची से रेप के मामले में संदिग्धों के डीएनए सैंपल

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में अनुभूति विजन संस्थान में रहने वाली नाबालिग दिव्यांग एवं मूकबधिर बच्ची के साथ रेप की घटना के मामले में पुलिस की जांच जारी है. जांच के दौरान उसके गर्भवती होने पुष्टि हुई. इसके बाद उसका गर्भपात करवाने के साथ ही उसके आसपास रहने वाले कुछ लोगों को चिह्नित कर उनका डीएनए एवं खून के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी आने वाले दिनों में लैब में ले जाकर पुष्टि की जाएगी. उसके बाद आरोपी तक पहुंचने के प्रयास किए जाएंगे. पुलिस इस मामले की बहुत गंभीरता से जांच कर रही है.

बच्ची का गर्भपात करवाया : नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ हुई हैवानियत की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बच्ची को तकरीबन साढे 5 महीने का गर्भ भी है. अतः पुलिस ने इस पूरे मामले में परिजनों को समझाइश देकर कोर्ट में एक याचिका लगाई और कोर्ट ने इस पूरे मामले में एडवोकेट के तर्कों से सहमत होते हुए गर्भपात करवाने के निर्देश दिए. कोर्ट के निर्देशों के बाद बच्ची का परिजनों ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में गर्भपात करवाया गया. साथ ही कोर्ट के आदेश पर उस गर्भपात को सुरक्षित रखा गया. इसी के साथ गर्भपात के भ्रूण को भी सुरक्षित रख उसका डीएनए सैंपल लिया जाएगा.

Must Read : अपराध की ये खबरें भी पढ़ें..

आसपास रहने वाले पुलिस के राडार पर : डीएनए सैंपल को सुरक्षित रखा गया है. इसके साथ ही बच्ची के आसपास रहने वाले कुछ संदिग्ध लोगों का डीएनए सैंपल और खून का सैंपल लेकर उसको मैच कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास पुलिस करेगी. बता दें कि पुलिस ने बच्ची के आस पास रहने वाले चार लोगों को चिह्नित कर उनका खून और डीएनए का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए आने वाले दिनों में लेब भेजा जाएगा और उसके बाद जांच रिपोर्ट में जिस भी संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उसके बाद पुलिस उस आधार उस आरोपी को के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास का कहना है कि पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.