इंदौर। इंदौर में 18 मई के बाद लॉकडाउन के स्वरूप को लेकर जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अफसरों की बैठक हुई. बैठक में इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. बैठक में शहर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे. इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने सुझाव रखा कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ग्रीन जोन में एक्टिविटी को प्रारंभ किया जा सकता है.
एक-एक कर खुलेगा लॉकडाउन
बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि शहर में धीरे-धीरे किश्तों में लॉक डाउन खुलेगा. फिलहाल अभी ग्रामीण अंचल की छोटी-छोटी दुकानों को खोलने पर विचार किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना की जांच में पहले जो समय लगता था उसमें अब जल्दी काम होने लगा है. साथ ही आने वाले समय में शहर में वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
उद्योगों को काम करने की अनुमति
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने दावा किया है कि आने वाले 3 से 5 दिनों में शहर में कोई भी मजदूर अब सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे. बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों के लिए वाहन भोजन और पानी का इंतजाम राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया. वहीं कोरोना संकट में उद्योगों को जरूर काम करने की अनुमति दी गई है.