इंदौर। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज फिल्म पठान को लेकर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में इंदौर के छतरीपुरा थाने पर भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगा दिए जिस पर माहौल गरमा गया. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया. समाज के नेताओं ने कहा कि शहर का अमनो-अमान खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. धर्म के खिलाफ दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी आपत्तिजनक शब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बजरंगियों ने लगाए आपत्तिजनक नारेः फिल्म पठान को लेकर आज इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी कड़ी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने छतरीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूर टॉकीज में भी विरोध प्रदर्शन किया था और जमकर हंगामा भी किया था. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा दिए और जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुस्लिम समाज एकजुट हुआ. इंदौर के विभिन्न थानों का घेराव करके बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Pathan Film Release: MP में पठान का मिला-जुला रिएक्शन, कहीं विरोध कहीं समर्थन
मुस्लिम समुदाय ने किया विभिन्न थानों का घेरावः इसी सिलसिले में इंदौर के चंदन नगर थाने का भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने घेराव कर आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में इंदौर की छतरीपुरा पुलिस ने अज्ञात बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.फिलहाल जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ उसके बाद इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र जिसमें आजाद नगर, चंदन नगर, सदर बाजार सहित अलग-अलग क्षेत्रों में मुस्लिम समाज ने रोड पर उतर कर जमकर विरोध जताया. उसी के बाद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.
क्या कहना है पुलिस अधिकारी काः इस प्रकरण में एसीपी इंदौर बीएस परिहार ने बताया कि छतरीपुरा थाने में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है. हम आपत्तिजनक नारे वाले वीडियो की जांच करेंगे. इसमें देखेंगे कि कौन आपत्तिजनक नारे लगा रहा है. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखकर हम पहचान करेंगे कि नारे लगाने के लिए कोई उकसा तो नहीं रहा. अगर ऐसा वीडियो में दिखा तो हम भड़काने व्यक्ति के खिलाफ भी केस कायम करेंगे. कितने लोगों के खिलाफ केस दर्ज होगा यह संख्या फुटेज देखने के बाद ही तय करेंगे. अभी धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने और माहौल बिगाड़ने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आगे जैसा भी सामने आएगा उसी के अनुसार और भी धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी.