ETV Bharat / state

Indore कर रहा प्रवासी मेहमानों का इंतजार, स्वागत में दुल्हन की तरह सजा शहर - इंदौर समाचार हिंदी

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है. (Indore Pravasi Bhartiya Sammelan) प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 35 सौ से अधिक लोग आने वाले हैं. सुरक्षा का यहां कड़ा बंदोबस्त किया जा रहा है. शहर में ग्रीन बेल्ट, डिवाइडर और फुटपाथ पर सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ प्रमुख ईमारतों पर आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
आकर्षक लाइटिंग से सजा इंदौर
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:07 PM IST

इंदौर में चाक चौबंद व्यवस्था

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे. बताया जा रहा है कि, इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, महावाणिज्य दूतावास व राजनयिक भाग लेंगे. जीआईएस के अंतर्राष्ट्रीय मंडप में नौ भागीदार देश और 14 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन करेंगे. समिट के माध्यम से राज्य के निर्यातकों को संभावित विदेशी खरीददार से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा. इस कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी

इंदौर में पहली बार ऐसा प्रोग्राम: शहर के कई संगठनों ने अतिथियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है. जन-भागीदारी से विद्युत सलाहकार द्वारा दी गई सलाह के अनुसार आकर्षक लाइटिंग से शहर को दुल्हन सजाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से प्रोजेक्शन मैपिंग कैमरा लाईट, पार्क लाईट, लेजर लाईट, गोबो लाईट के माध्यम से लाइटिंग की गई है. इस साज-सज्जा का कार्य बड़े स्तर पर इंदौर में पहली बार किया जा रहा है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी

इन चौराहों पर सजावट: एनआरके बिजनस पार्क, विजय नगर, मंगल सीटी, सकाई अर्थ, प्रिंसेस स्काई लाईन, प्रिंसेस स्काई पार्क, शेखर सेन्ट्रल, इन्द्रप्रस्थ टॉवर, शिवोम बिल्डिंग, टेजर आयलेण्ड, सेन्ट्रल मॉल, सेठ हुकुमचंद इंदिरा भवन, अपोलो प्रिमियम, सी 21 मॉल, सिंगापुर बिजनेस पार्क में आकर्षक लाइटिंग की गई है. शहर में इस प्रकार विशेष थीम के अंतर्गत एयरपोर्ट से बापट चौराहा होते हुए बीसीसी से एबी रोड, बापट चौराहा से रेडिसन, बाईपास, बीआरटीएस, रिंग रोड, एमजी रोड, आरएनटी मार्ग पर विशेष लाइटिंग की गई है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी

विशेष लाइटिंग से साज-सज्जा: इसके अतिरिक्त बापट चौराहा, सयाजी चौराहा, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल चौराहा, मधुमिलन चौराहा, कलेक्टर चौराहा, सराफा क्षेत्र, बीसीसी से बीआरटीएस एबी रोड तक, सत्यसांई चौराहे से गोल्डन गेट होटल से बीसीसी तक, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे से बापट चौराहा तक, एअरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर जंक्शन के मध्य मार्गाे के बीच में आने वाले चौराहों पर भी थीम आधारित विशेष प्रकार की विद्युत सज्जा की गई. शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा, गांधी हाल, लाल बाग पैलेस, कृष्णपुरा छतरी पर भी लाइटिंग है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 2023-24 की तैयारी, इंदौर की सड़कों पर छाया ब्रांड मोदी

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए 7 से 8 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है. बम स्काड के दस्ते के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों का मुआयना किया जा रहा है. बम स्काड टीम ने राजवाड़ा, सराफा ,लालबाग, खजराना गणेश, सहित कई इलाके का निरीक्षण किया. बता दे आने वाले दिनों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने वाले अतिथि इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इसी के चलते बम स्काड काफी अलर्ट नजर आ रही है.

इंदौर में चाक चौबंद व्यवस्था

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे. बताया जा रहा है कि, इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, महावाणिज्य दूतावास व राजनयिक भाग लेंगे. जीआईएस के अंतर्राष्ट्रीय मंडप में नौ भागीदार देश और 14 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन करेंगे. समिट के माध्यम से राज्य के निर्यातकों को संभावित विदेशी खरीददार से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा. इस कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी

इंदौर में पहली बार ऐसा प्रोग्राम: शहर के कई संगठनों ने अतिथियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है. जन-भागीदारी से विद्युत सलाहकार द्वारा दी गई सलाह के अनुसार आकर्षक लाइटिंग से शहर को दुल्हन सजाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से प्रोजेक्शन मैपिंग कैमरा लाईट, पार्क लाईट, लेजर लाईट, गोबो लाईट के माध्यम से लाइटिंग की गई है. इस साज-सज्जा का कार्य बड़े स्तर पर इंदौर में पहली बार किया जा रहा है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी

इन चौराहों पर सजावट: एनआरके बिजनस पार्क, विजय नगर, मंगल सीटी, सकाई अर्थ, प्रिंसेस स्काई लाईन, प्रिंसेस स्काई पार्क, शेखर सेन्ट्रल, इन्द्रप्रस्थ टॉवर, शिवोम बिल्डिंग, टेजर आयलेण्ड, सेन्ट्रल मॉल, सेठ हुकुमचंद इंदिरा भवन, अपोलो प्रिमियम, सी 21 मॉल, सिंगापुर बिजनेस पार्क में आकर्षक लाइटिंग की गई है. शहर में इस प्रकार विशेष थीम के अंतर्गत एयरपोर्ट से बापट चौराहा होते हुए बीसीसी से एबी रोड, बापट चौराहा से रेडिसन, बाईपास, बीआरटीएस, रिंग रोड, एमजी रोड, आरएनटी मार्ग पर विशेष लाइटिंग की गई है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी

विशेष लाइटिंग से साज-सज्जा: इसके अतिरिक्त बापट चौराहा, सयाजी चौराहा, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल चौराहा, मधुमिलन चौराहा, कलेक्टर चौराहा, सराफा क्षेत्र, बीसीसी से बीआरटीएस एबी रोड तक, सत्यसांई चौराहे से गोल्डन गेट होटल से बीसीसी तक, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे से बापट चौराहा तक, एअरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर जंक्शन के मध्य मार्गाे के बीच में आने वाले चौराहों पर भी थीम आधारित विशेष प्रकार की विद्युत सज्जा की गई. शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा, गांधी हाल, लाल बाग पैलेस, कृष्णपुरा छतरी पर भी लाइटिंग है.

Indore Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 2023-24 की तैयारी, इंदौर की सड़कों पर छाया ब्रांड मोदी

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए 7 से 8 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है. बम स्काड के दस्ते के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों का मुआयना किया जा रहा है. बम स्काड टीम ने राजवाड़ा, सराफा ,लालबाग, खजराना गणेश, सहित कई इलाके का निरीक्षण किया. बता दे आने वाले दिनों में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने वाले अतिथि इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इसी के चलते बम स्काड काफी अलर्ट नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.