इंदौर। जिले में पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही है, लेकिन इसी कड़ी में अब इंदौर पुलिस ऐसे लोगों की धरपकड़ करने में भी जुट गई है जो कर्फ्यू पास लेकर शहर में घूमते नजर आ रहे है. जिसके तहत पिछले दो दिनों से कई लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं ये कार्रवाई आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
बता दे इंदौर के कई क्षेत्रों में विभिन्न विभागों ने थोक में कर्फ्यू पास जारी किए थे. अब पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ने की धरपकड़ में जुटी हुई है, जो फर्जी तरीके से कर्फ्यू पास बनवाकर शहर में घूम रहे थे. पिछले दो दिनों से अन्नपूर्णा सीएसपी सर्कल में ऐसे सौ से अधिक लोगों को फर्जी कर्फ्यू पास के मामले में पुलिस ने पकड़ा है.
वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस को ऐसे कर्फ्यू पास भी मिले है, जो फोटो कॉपी या अन्य किसी नाम पर थे, लेकिन कुछ लोग उन्हें गलत तरीके से अपने पास रख कर शहर में घूम रहे थे. पिछले दो दिनों से पुलिस ने सौ से अधिक लोगों को इस दौरान पकड़ा है और उनके पास से कर्फ्यू पास भी जब्त किए है. वहीं आने वाले दिनों में ये कार्रवाई लगातार जारी रहने की उम्मीद है.
कलेक्टर के आदेश पर अब शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक पूर्ण तरीके से लॉक डाउन किया जाएगा. इस दौरान कोई भी पास धारक व्यक्ति भी निकलता है तो वह मान्य नहीं होगा. सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं और अन्य विभागों से जुड़े हुए लोगों को ही सुबह 7:00 से शाम 7:00 तक निकलने की अनुमति रहेगी और अगर कोई निकलता है या फिर लॉक डाउन उल्लंघन करता है तो पुलिस उस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी.