इंदौर। जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में हुए बीएसएफ जवान के बेटे के अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है. हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या की वजह महज ढाई हजार रुपये का लेनदेन बताई जा रही है. दोनों ही आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद गुजरात भाग गये थे. पुलिस टीम ने आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से मृतक की सोने की चेन ओर मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. (murder in indore)
कॉल डिटेल से हुआ खुलासाः पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के तिरुमला टाउनशिप का है, जहां 8 अप्रैल को टाउनशिप के पीछे खाली पड़े मैदान में एक युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने युवक की पहचान अजय शर्मा के रूप में की और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने जब मृतक की कॉल डिटेल निकाली, तो आखिरी समय में सिद्धार्थ और राकेश से बात हुईं. पुलिस ने दोनों के घर दबिश दी. दोनों ही घर से फरार थे. उसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस करे. (indore police disclosed murder)
गुजरात से गिरफ्तार हुए आरोपीः नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस को दोनों आरोपियों की लोकेशन गुजरात की मिली. पुलिस तत्काल रवाना हो गई वहां से एक आरोपी को पकड़ लिया. हालांकि दूसरा आरोपी फरार होकर नासिक पहुंच गया. इसके बाद गुजरात पुलिस की मदद से इंदौर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे नासिक से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को पुलिस इंदौर लेकर आई, जहां उनसे पूछताछ हुई. (accused arrested from gujarat)
हत्या के आरोपी की पीठ थपथपाते जेल में दिखे दिग्विजय, वीडियो वायरल
एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान सिद्धार्थ और राकेश के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मात्र ढाई हजार रुपये के लिए अजय की हत्या की. उन्होंने बताया कि घटना के दिन दोनों आरोपियों ने अजय को खाली पड़े मैदान में बात करने के लिए बुलाया. जहां आरोपियों ने अपने ढाई हजार रुपए मांगे, जिस पर उनका आपस में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने पहले अजय का गला दबाया. उसके बाद ईंट से उसका सर कुचल दिया.