इंदौर। मोस्ट वांटेड जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को आज इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां कोर्ट ने जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी का 1 दिन का रिमांड पुलिस को सौंप दिया है. इस दौरान पुलिस आरोपी से कई मामलों में पूछताछ करेगी.
मोस्ट वांटेड जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी पर इंदौर की पलासिया थाने पर मानव तस्करी सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज हैं. वहीं इस पूरे ही मामले में पुलिस ने पहले कार्रवाई करते हुए 42 लोगों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया. वहीं इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड जीतू सोनी व जीतू सोनी के भाई महेश सोनी व एक अन्य अभी भी फरार चल रहे थे. जिन्हें पकड़ने का पुलिस काफी लंबे समय से प्रयास कर रही थी अतः पुलिस ने इस पूरे ही मामले में मोस्ट वांटेड जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को गुजरात से गिरफ्तार किया और आज इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी महेंद्र सोनी का रिमांड मांगा जिस पर कोर्ट ने एक दिन का रिमांड पुलिस को सौंपा है.
बता दें आरोपी पक्ष के वकील के द्वारा कई तरह के तर्क कोर्ट के समक्ष रखे गए थे. उस में सबसे अहम तर्क रखा गया था कि आरोपी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है. उसे लंबी पूछताछ या उसका लंबा पुलिस को रिमांड नहीं सौंपा जाए. वहीं आरोपी की जो कैंसर की बीमारी है वह भी थर्ड स्टेज पर पहुंच चुकी है. उसका इलाज किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया जाए. कोर्ट ने आरोपी पक्ष के वकील के तर्को से सहमत होते हुए एक दिन का रिमांड पुलिस को सौंपा है. एक दिन का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.