इंदौर। पुलिस जीतू सोनी पर अपना शिकंजा कसते नजर आ रही है. जिसके चलते जीतू सोनी पर 30 हजार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं जीतू सोनी के खिलाफ अभी तक लगभग इंदौर के अलग-अलग थाने के क्षेत्रों में 24 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. पुलिस गुजरात और महाराष्ट्र में भी जीतू सोनी की तलाश कर रही है.
गुरुवार को जीतू सोनी के घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर निगम ने अतिक्रमण की कार्रवाई की. जिसके चलते पुलिस ने जीतू सोनी पर दस हजार का इनाम बढ़ा दिया. पहले 20 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी. जिसे बढ़ाकर अब 30 हजार कर दिया गया है. आधा दर्जन पुलिस की टीम जीतू सोनी की तलाश में जुटी हुई है. जिसमें एक टीम गुजरात और महाराष्ट्र में तलाश कर रही है. पुलिस की माने तो अगर कुछ दिनों में जीतू सोनी पकड़ा नहीं जाता है तो उसकी संपत्ति को जब्त भी किया जा सकता है. वहीं जांच के दौरान जीतू सोनी की कई संपत्तियों के कागजात बरामद हुए हैं. जिसकी पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है.
कारोबारी जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस ने कसा शिकंजा, होटल माय होम पर देर रात दी गई दबिश