इंदौर। धनतेरस के मौके पर इंदौर पुलिस ने फरियादियों के तकरीबन 115 से अधिक मोबाइल लौटाए. ये मोबाइल इन फरियादियों के पास से गुम हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढा और फिर फरियादियों को लौटा दिये. मोबाइल मिलने की खुशी फरियादियों के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती थी.
मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें इंदौर पुलिस के पास पहुंच रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने इन गुमे हुए मोबाइल को ढूंढने का प्रयास किया. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली. इन मोबाइल को ढूंढने के लिए पुलिस ने एक ऐप तैयार किया जिसके माध्यम से इन मोबाइलों को ढूंढा गया.
शिकायतकर्ताओं ने भी ऐप के माध्यम से अपने गुम हुए मोबाइल की सूचना इंदौर पुलिस को दी थी. जिसके बाद इंदौर पुलिस ने एक पास बनाया और इन मोबाइलों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया. धनतेरस के मौके पर अपने मोबाइल वापस पाकर फरियादी काफी खुश थे.