इंदौर। नकली शराब मामले में इंदौर पुलिस ने कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इंदौर के जूनी इंदौर क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए बंटी की निशानदेही पर इंदौर पुलिस ने बुरहानपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सिर्फ 400 रुपए का कमीशन लेकर इंदौर में अवैध तरीके से शराब लाई जा रही थी. इस मामले में अब पुलिस बस संचालकों के लिए भी एडवाइजरी जारी करने जा रही है.
बुरहानपुर से आरोपियों की गिरफ्तारी
इंदौर पुलिस ने नकली शराब मामले में जूनी इंदौर क्षेत्र से बंटी सुखवानी नाम के युवक को पकड़ने में सफलता हासिल है. बंटी की निशानदेही पर पुलिस ने बुरहानपुर से बंटी के चचेरे भाई मनीष को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एएसपी राजेश व्यास ने बताया कि मनीष बस चालकों को 400 रुपए देकर बसों में शराब की पेटी लोड करवा देता था. इंदौर में बंटी और विनय नाम का युवक इन्हें बस से उतारता था. हालांकि बस चालकों को जानकारी नहीं होती थी कि पेटी में क्या है.
बसों के जरिए इंदौर में आती थी शराब
यह गिरोह 2 महीने में 20 बार बुरहानपुर से अवैध तरीके से इंदौर शराब ला चुके हैं. इंदौर में ये परिचितों और अन्य लोगों के फोन आने पर शराब की होम डिलीवरी करते थे. साथ ही कई बार संचालकों को भी ये डिलीवरी दिया करते थे. बताया जा रहा है कि शहर में महंगी शराब होने का फायदा उठाकर यह लोगों को सस्ते में शराब देने का लालच देते थे और फिर नकली शराब की तस्करी करते थे.
शराबकांड पर पुलिस का एक्शनः पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार पर लगाई रासुका
इंदौर में महंगी शराब होने का उठाते थे फायदा
इंदौर पुलिस का मानना है कि शहर में आबकारी विभाग ने शराब दुकानों का संचालन सिंडिकेट के हाथों में सौंपा है. इसके कारण इंदौर संभाग की दुकानों में शराब की अनुमानित कीमत से ज्यादा दाम में शराब बेची जाती है. इस कारण इंदौर जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा शराब महंगी मिलती है. आरोपी इसी का फायदा उठाते है और सस्ते में शराब देने का लालच देकर आसपास के जिलों से अवैध तरीके से इंदौर में शराब लाते हैं.
पुलिस ने शराब तस्करों की सूची बनाई
इंदौर शहर में नकली शराब का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा शराब तस्करों की सूची बनाई है. पुलिस आने वाले दिनों में इन तस्करों पर कार्रवाई की तैयारी करी रही है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बेरोजगार युवकों को अपने साथ जोड़कर शराब की होम डिलीवरी भी करवाई है.