इंदौर। पुलिस की फिटनेस को लेकर बीते दिनों खजराना थाना प्रभारी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद अब थाना प्रभारी और उनकी टीम का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां उन्होंने थाना क्षेत्र में समस्याग्रस्त महिला और उसकी बीमारी बेटी की मदद की है. खजराना थाना क्षेत्र के सुपर पैलेस कॉलोनी के रहवासियों ने थाना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा को फोन लगाकर सूचना दी कि एक वृद्ध महिला अपनी बीमार बेटी के साथ कॉलोनी में विगत एक माह से रह रही है, जो ना तो घर से बाहर आती हैं और ना किसी से बातचीत करती हैं.
टीआई ने सूचना मिलते ही स्टाफ भेजा : इसके बाद तुरंत वर्मा ने एक्शन लिया और एक टीम को सुपर पैलेस कॉलोनी के उक्त मकान में देखने के लिए भेजा. खजराना पुलिस ने वृद्धा से बातचीत की. वृद्धा ने बताया कि वह उनकी बेटी नगीना 36 मूल रूप से मुंबई के मलाड में रहने वाले हैं. वृद्धा के पति साजिद हुसैन का निधन हो चुका है. वह पहले इंदौर देवास में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे. इसके बाद उन दोनों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. नगीना बीमार है, इसलिए वह बिस्तर पर ही रहती है. दोनों महिलाओं के पास खाने-पीने व इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं थी, जिसके बाद खजराना थाना प्रभारी वर्मा द्वारा पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी.
मकान मालिक नहीं लेगा किराया : इसके बाद थाना प्रभारी को आसपास के रहवासी सुबीर खान, शबाना बाजी व अन्य ने महिला के खानपान की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. वहीं नगीना जो बिस्तर से नहीं उठ सकती, उसके इलाज हेतु थाना प्रभारी ने अस्पताल के डायरेक्टर सलीम मलिक से चर्चा की. मलिक ने थाना प्रभारी को नगीना का मुफ्त इलाज करने की बात कही है. इधर, वृद्ध और उनकी बेटी की देखरेख करने वाला कोई नहीं है. कमाई का साधन भी घर में नहीं है. ऐसे मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए मकान मालिक ने भी वर्मा से कहा है कि वह किराया माफ कर देंगे. (Indore Police became messiah) (Police help old woman and her daughter)