इंदौर। अनलॉक-1 में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में इंदौर के दो अलग-अलग थाना पुलिस ने दो मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
इंदौैर की जूनी थाना पुलिस ने एक डोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबा झाड़ फूंक के नाम पर लोगों को बेबकूफ बनाता था. इसके साथ ही बाबा इंदौर के कर्बला मैदान में न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था और न ही मास्क पहन रहा था. पुलिस ने बताया कि बाबा लोगों का झाड़ फूंक से इलाज कर रहा था.
वहीं इंदौर की हीरा नगर थाना पुलिस ने लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल भी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना के दौरान उपयोग होना वाला धारदार हथियार अपने कब्जे में लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.