इंदौर। इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस ने एक कॉलोनाइजर की की शिकायत पर फर्जी तरीके से सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें कर 2 करोड़ की नगदी राशि ब्लैकमैलल करने वाले पति- पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी आइल का काम करता है, जो पिछले दो साले से ट्रेजर फेंटेसी के कॉलोनाइजर को ब्लैकमेल कर रहा था.
ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला समेत 5 गिरफ्तार
कॉलोनाइजर की झूठी शिकायत : ये दंपित कॉलोनी की अवैध बताकर शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर रहा था. आरोप है कि पिछले दो साल में दंपती ने दो करोड़ की राशि ब्लैकमेल की है. आरोपी पंकज खनूजा और उसकी पत्नी रेखा खनूजा को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है. आरोपी पंकज एक आइल की दुकान संचालित करता है. वह ट्रेजर फेंटेसी में ही रहकर कॉलोनाइजर की झूठी शिकायत करता था. जयवीर भदौरिया, एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. Indore Police action, Arrested couple Indore, Couple Blackmailing, Blackmailing from colonizer