इंदौर। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर शहर में नकली पुलिस अधिकारी बनकर एक आदमी घूम रहा है. वह लोगों को झांसा देकर धोखाधडी कर रहा है. इस पर क्राइम ब्रांच और रावजीबाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर नकली पुलिस कर्मी पवन उर्फ पृथ्वीराज उर्फ विक्की को बाणगंगा थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नकली सील, स्टाम्प, मकान की रजिस्ट्री, चेक बुक, विभिन्न बैकों के एटीएम कार्ड, पुलिस की टोपी, पिस्टल का कवर, दोपहिया वाहन जब्त किए हैं.
धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज, पॉलिसी के नाम पर ठगा, 5 हजार का इनामी ठग गिरफ्तार
फरियादी से एक लाख रुपए वसूले : आरोपी ने स्वयं को नेशनल एंटी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य कार्ड बताते हुए सस्ते लोन दिलाने के नाम पर फरियादी को 5 लाख का लोन दिलाने के बदले 1 लाख रुपए व निजी दस्तावेज प्राप्त लिए थे. पुलिस पकड़े गए आरोपी पूछताछ करने में जुटी हुई है. निमिष अग्रवाल, डीसीपी क्राइम का कहना है कि आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
Indore police action, Arrest fake policeman, fake policeman collecting money