इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं कई पुलिसकर्मी भी कोरोना से प्रभावित हो रहे हैं, इसी को देखते हुए विभिन्न थानों पर पुलिसकर्मियों का मेडिकल चेकअप होने के साथ ही विभिन्न तरह से स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रबंध भी किए जा रहे हैं.
इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमण के चलते अब पुलिस थानों में भी हर आने- वाले व्यक्ति से लेकर थानों में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों के अंदर आने से पहले चेकअप किया जा रहा है. पश्चिम जिले के छत्रीपुरा थाने से यह पहल शुरू की गई है. जहां थाना प्रभारी हर एक आने वाले शिकायतकर्ता से लेकर कर्मचारी का तापमान चेक कर रहे हैं.
- संक्रमण को देखते हुए की गई व्यवस्था
इंदौर जिले के पश्चिम थाना छत्रीपुरा में थाना प्रभारी पवन सिंघल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जब थाने में शिकायत कर्ता पुलिसकर्मी तक थाने में आने से पहले उनका टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. वहीं किसी भी पुलिसकर्मी का तापमान हाई होता है तो उसको तुरंत ही थाना प्रभारी डीआरपी लाइन में चेकअप के लिए भेजा जा रहा है. वहीं उनको समय पर इलाज की सुविधा मिल रही है.
कोरोना को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट, थानों में सेनिटाइजर और मास्क का कर रहे इस्तेमाल
- 100 पुलिस के जवान संक्रमित
वहीं इंदौर रेंज की बात की जाए तो यहां 100 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. एहतियात के तौर पर इंदौर आईजी ने विभिन्न तरह के दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं जिस तरह से तेजी से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उसको देखते हुए पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं.