इंदौर। पिछले दिनों सामाजिक संगठन और राजनीतिक लोग मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में नाइट कल्चर को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे थे, इसी के तहत अब पुलिस नाइट कल्चर के दौरान खुली दुकानों के मालिकों को शपथ दिलाकर एक नई पहल की शुरुआत की गई है.
नाइट कल्चर पर सवालिया निशान: दरअसल पिछले कई दिनों से नाइट कल्चर को लेकर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे थे, इसी को लेकर अब पुलिस ने पिछले 10 दिनों से नाइट कल्चर में एक विशेष अभियान चला कर रखा है. इस अभियान के तहत नशेड़ी लोगों के साथ गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है, इसके साथ ही नाइट कल्चर के दौरान खुली दुकानों के मालिकों के साथ पुलिस द्वारा पिछले दिनों मीटिंग ली गई थी. इस मीटिंग के बाद अब दुकानदारों को शपथ दिलाई जा रही है. शपथ में दुकानदारों को वचन दिलाया गया है कि कोई भी नशेड़ी या फिर असामाजिक तत्व उनकी दुकान पर आकर बैठता है या फिर किसी तरह की कोई हरकत करता है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करेंगे.
नाइट कल्चर की दुकान पर लगाया जाएगा विशेष बोर्ड: इसी के साथ ही नशे का उपयोग दुकान पर नहीं किया जाएगा, ना ही उसे बेचा जाएगा और ना ही किसी को करने दिया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक नाइट कल्चर की दुकान पर एक विशेष बोर्ड लगाया जाएगा, जिससे पता लगेगा कि उनके पास नाइट कल्चर की दुकान का लाइसेंस है. इसके चलते आने वाले दिनों में यह मुहिम पूरी नाइट कल्चर की दुकानों में दिखाई देने लगेगी. पुलिस अब अपने स्वयं के नंबरों को भी इन दुकानों के बोर्ड के रूप में लगाएगी, जिससे इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के साथ ही दुकानदार उस नंबर के माध्यम से जल्द से जल्द पुलिस को घटना की जानकारी दे सकें.