इंदौर। पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में खजराना पुलिस ने पिछले दिनों सट्टा और अवैध नशे की दवाइयों को लेकर कार्रवाई की थी. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में सही दिशा में बढ़ रही है. नशीली दवाइयों पर हुई कार्रवाई की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं सट्टा के मामले में भी जांच कर कटनी और जबलपुर से जुड़े इसके तार खोज निकाले हैं.
अल्फाज ओलम की टेबलेट बरामद
नशीली दवाओं के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे 600 अल्फाज ओलम टेबलेट बरामद की गई. खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी की जा रही है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया.
ये भी पढ़े- नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन प्रतिबंधित दवाइयों को उत्तर प्रदेश के बनारस से लेकर आता था और यहां पर विभिन्न मेडिकलों में बेच देता था. बनारस से वह चार्टर्ड बस के माध्यम से इन दवाइयों को इंदौर तक लाता था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही कुछ और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
आईपीएल सट्टा पर कसी नकेल
खजराना पुलिस ने आईपीएल मैच पर लगने वाले सट्टे के सटोरियों को गिरफ्तार किया था. अभी भी मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी कटनी में बैठकर भी आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे हैं, इसपर इंदौर पुलिस की एक टीम पिछले दिनों कटनी गई और कटनी से एक आरोपी को लेकर इंदौर पहुंची.
ये भी पढ़े- IPL में जारी है सट्टे की 'सत्ता', डिजिटल-हाइटेक कारोबार के कारण पुलिस से दूर 'बुकी'
फिलहाल पुलिस कटनी से गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है, जिससे पता चला की ये पूरा नेटवर्क कटनी, जबलुपर से इंदौर तक चलता था. आरोपी ने बताया कि गुड़गांव में बैठकर भी कुछ लोग आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे हैं. मामले में जल्द ही कुछ और खुलासे खजराना पुलिस कर सकती है.