इंदौर। देश भर में हार्ट अटैक से मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खासतौर पर पिछले कुछ सालों में ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पता ही नहीं पड़ता कि अच्छे खासे व्यक्ति की मौत अचानक कैसे हो गई.ये मामले साइलेंट हार्ट अटैक से हो रहे हैं. इंदौर में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को अचानक घबराहट होती है और उसकी उसी जगह मौत हो जाती है.
कहां का है मामला: मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में पेंटिंग का काम करने वाले 28 साल के पेंटर आशीष सिंह की अचानक मौत हो गई. मौत से पहले उसे कुछ घबराहट हुई और वह बैठा और गिर पड़ा.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी आया सामने: सीसीटीवी वीडियो देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी कि कैसे एक युवक काम करते-करते गिरा और उसकी वहीं मौत हो गई. सीसीटीवी में देखिए आशीष को कुछ घबराहट होती है वह उठता है और मुंह धोकर वापस आता है लेकिन फिर दर्द होता है तो वह सीने को पकड़ता है और पास ही में रखे एक पेंट के डिब्बे पर बैठ जाता है और रूमाल से पसीना पोंछता है. वहां काम कर रहे किसी साथी को वह बुला पाता कि उसके पहले ही अचानक गिर जाता है और वहीं उसकी मौत हो जाती है.वहां काम कर रहे दूसरे साथी दौड़ते हैं उसे उठाते हैं लेकिन वह दम तोड़ चुका था.
मौत की वजह हार्ट अटैक: ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अचानक हार्ट अटैक आने के कारण यह घटनाक्रम घटित हुआ है इसी के चलते परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है तो वहीं चंदननगर पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू की है. वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.