इंदौर। इंदौर में क्राइम ब्रांच द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो पहिया वाहन को सस्ते दामों में बेचने वाले अनिल चौधरी निवासी नगीन नगर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन चोर द्वारा एरोड्रम और चंदन नगर क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी किए गए थे और उन्हें अपने शौक पूरे करने के उद्देश्य से सस्ते दामों में बेच रहा था. वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वाहन चोरी सहित लूटपाट की घटनाओं को लेकर अब क्राइम ब्रांच द्वारा बाग टांडा सहित अन्य जिलों की गैंगो पर भी निगरानी करने की बात कही जा रही है.
चोरी की वारदात बढ़ीं : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, उस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अन्य जिलों से आने वाले संदिग्ध युवाओं पर निगरानी की जा रही है. डीसीपी, क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही कई और वाहन चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है. पुलिस ने वाहन चोरों पर नकेल कसने की बात कही है.
जनप्रतिनिधि की सुनवाई नहीं : इंदौर में एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की बातों को अधिकारी दरकिनार करते नजर आ रहे हैं. इंदौर जिला पंचायत में उप सरपंच की शिकायत को वहां पर मौजूद अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया. ये उप सरपंच पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत करने की बात भी कर रहा है. रिंजलाय गाँव मे रहने वाले ईश्वर शमशान स्थल पर विभिन्न तरह की व्यवस्था करवा रहे हैं. जिसमें श्मशान स्थल में आने वाले लोगे के लिए बैठने के लिए सभागृह के साथ ही कई निर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं. लेकिन गांव में ही रहने वाले कुछ लोग अधिकारियों से मिलकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. इसके बाद कुछ अधिकारी वहां पहुंचे और मोटर निकाल कर ले गए. बता दें कि श्मशान में एक बोरिंग में मोटर लगी हुई थी, जिसे अधिकारियों ने बिना जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिए निकाल दिया. जब इस बात की जानकारी उपसरपंच संजय सांखला को लगी तो उन्होंने अधिकारियों को फोन लगाकर पूरे मामले में जल्द ही बोरिंग में मोटर डालने का आग्रह किया.