इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में डेढ़ साल के बालक देवांश लोधी की पानी के होद में गिरने से मौत हो गई. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया गया कि बच्चा अपने परिवार के साथ क्षेत्र में ही रहने वाली उसकी बुआ के घर पर खाना खाने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान पानी की होद का ढक्कन खुला हुआ होने के कारण वह अचानक उसमें गिर गया. गिरने के बाद परिजनों से आसपास तलाशा तो वह होद में पड़ा मिला. उसे तुरंत निकाला गया लेकिन वह बेहोश हो गया था.
पुलिस कर रही लोगों से पूछताछ : बालक को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन पानी भरने के दौरान पानी की होद का ढक्कन लगा दिया जाता था. लेकिन घटना वाले दिन उसका ढक्कन खुला ही रह गया और उसी के कारण यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि परिजन वैष्णो देवी जाने वाले थे लेकिन हादसे के कारण सभी काफी गमगीन हैं. बच्चे के पिता आनंद एक दुकान पर काम करते हैं. इस मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ड्रग्स तस्करी में 2 महिला गिरफ्तार : इंदौर में ड्रग्स तस्करी में महिलाएं सक्रिय हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले एक सप्ताह में लाखों रुपये की ब्राउन शुगर सहित नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. तीन थाना क्षेत्र से एक सप्ताह में तीन महिलाओं को पकड़ा गया है. पहला मामला राऊ थाना क्षेत्र का है. जहा मुन्नी बाई नाम की तस्कर को 10 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था तो वहीं चंदननगर थाना क्षेत्र से रानी बी को डेढ़ लाख की चरस के साथ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.