इंदौर। शहर में पुलिस नाइट कल्चर को देखते हुए कई तरह के बंदिशें लगा रही है. तय समय पर पब बंद करने के लेकर निर्देश जारी कर रही है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या इन पबों से निकलने वाले मनचले हैं जो पुलिस के साथ जमकर झूमा झटकी करने से नहीं चूक रहे. इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में स्थित एक पब में देर रात डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो पब में देर रात डांस का है. वहीं, एक वीडियो में पुलिसकर्मी कथित रूप से शराब के नशे में कैमरे में कैद हुए युवकों का पुलिस के साथ हंगामा करने का हुआ है.
नाइट कल्चर का विरोध : इंदौर में जब से नाइट कल्चर की शुरुआत हुई, तब से शहर के सामाजिक संगठनों में रोष है. यहां तक कि इसके विरोध में वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमित्रा महाजन पुलिस अफसरों से नाराजगी जता चुकी हैं. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के नेता भी पबों को लेकर विरोध जता चुके हैं. अब फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिसकर्मी का भी वीडियो वायरल : वहीं एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी जो कि तिलक नगर थाने पर कांस्टेबल है. आरोप है कि ये कांस्टेबल शराब के नशे में टुन्न है. दरअसल इस आरक्षक ने कुछ युवकों को जांच के लिए देर रात रोका. वीडियो में कांस्टेबल पर युवक आरोप लगा रहे हैं कि शराब पीकर ड्यूटी कर रहा है. जबकि वीडियो में पुलिसकर्मी बेहद सामान्य दिख रहा है. युवक आरोप लगा रहे हैं कि कांस्टेबल से परेशान युवक लगातार थाना प्रभारी से फोन कर बात करवाने की बात कर रहे है. वहीं, एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना कि दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनकी जांच की जा रही है.