ETV Bharat / state

अमेरिका से लॉ की पढ़ाई करेगी तनिष्का सुजीत, PM मोदी ने शंकर लालवानी को दिए मदद के निर्देश - Madhya Pradesh News

इंदौर की होनहार छात्रा तनिष्का सुजीत अब अमेरिका से लॉ की पढ़ाई करेगी. इसको लेकर पीएम मोदी ने सांसद शंकर लालवानी को तनिष्का की हर संभव मदद के निर्देश दिए है. आपको बता दें कि तनिष्का ने 12 वर्ष की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर ली थी.

Indore News
अमेरिका से लॉ की पढ़ाई करेगी तनिष्का सुजीत
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:30 PM IST

सांसद शंकर लालवानी

इंदौर। 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास करने वाली इंदौर की होनहार छात्रा तनिष्का सुजीत अब अमेरिका से लॉ की पढ़ाई करेगी. सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक लॉ की पढ़ाई के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के बाद तनिष्का का एडमिशन अमेरिका की किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में कराया जाएगा. इधर तनिष्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद उनके प्रति खासा आभार जताया है.

अमेरिका से लॉ की तैयारी करेगी तनिष्काः बता दें कि इंदौर की तनिष्का एकमात्र ऐसी छात्रा हैं, जिन्होंने 11 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा दी थी. इसके बाद 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा में सफल होने के बाद तनिष्का 13 साल की उम्र से बीएसआई कॉलेज ऑफ सोशल साइंस से ग्रेजुएशन कर रही हैं. फिलहाल तनिष्का 15 साल की हैं, जिसका ग्रेजुएशन पूरा होने वाला है. इसी बीच तनिष्का ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनने के लिए अमेरिका से लॉ करने की तैयारी की है. हाल ही में तनिष्का ने इसके लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दी थी, जिसमें भी वह मेरिट में आई है.

तनिष्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी भेंटः गौरतलब है हाल ही में तनिष्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की थीं. इस दौरान पीएम मोदी ने तनिष्का से चर्चा के बाद उसे चीफ जस्टिस बनने की शुभकामनाएं दी थी. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने तनिष्का की हर संभव मदद के निर्देश सांसद शंकर लालवानी को दिए थे. लिहाजा अमेरिका से लॉ की पढ़ाई करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के बाद अब तनिष्का का एडमिशन अमेरिका की किसी चर्चित यूनिवर्सिटी में होगा, जहां से वे लॉ की पढ़ाई करने के बाद भारत लौटेगी.

चीफ जस्टिस बनने के लिए पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएंः तनिष्का का कहना है कि चीफ जस्टिस बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे पहले ही शुभकामनाएं दे चुके हैं, जिन्होंने तनिष्का से कहा था कि दिल्ली में चीफ जस्टिस की कुर्सी देख कर जाना. हालांकि अब तनिष्का और उसका पूरा परिवार प्रधानमंत्री से भेंट करने के बाद खासा खुश है. वहीं भारत सरकार से मिल रही मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खासा अभिभूत भी है.

परीक्षा के लिए मिली थी विशेष अनुमतिः तनिष्का सुजीत को उसके माता-पिता ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए विशेष अनुमति दिलाई थी. यह अनुमति राज्यपाल ने दी थी. कक्षा पांचवीं के बाद सीधे तनिष्का ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी है. हालांकि 10वीं की परीक्षा की अनुमति पहले से ही नौवीं की परीक्षा के लिए वह टेस्ट दे चुकी थी. लिहाजा तनिष्का मध्यप्रदेश की ऐसी पहली लड़की है जो 13 साल की उम्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

लालवानी ने की तनिष्का की मददः तनिष्का सुजीत की मदद के लिए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पहल की थी. हाल ही में प्रधानमंत्री से मिलने के करीब 2 साल पहले सांसद लालवानी ने तनिष्का की मदद के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट की थी.

सांसद शंकर लालवानी

इंदौर। 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास करने वाली इंदौर की होनहार छात्रा तनिष्का सुजीत अब अमेरिका से लॉ की पढ़ाई करेगी. सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक लॉ की पढ़ाई के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के बाद तनिष्का का एडमिशन अमेरिका की किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में कराया जाएगा. इधर तनिष्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद उनके प्रति खासा आभार जताया है.

अमेरिका से लॉ की तैयारी करेगी तनिष्काः बता दें कि इंदौर की तनिष्का एकमात्र ऐसी छात्रा हैं, जिन्होंने 11 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा दी थी. इसके बाद 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा में सफल होने के बाद तनिष्का 13 साल की उम्र से बीएसआई कॉलेज ऑफ सोशल साइंस से ग्रेजुएशन कर रही हैं. फिलहाल तनिष्का 15 साल की हैं, जिसका ग्रेजुएशन पूरा होने वाला है. इसी बीच तनिष्का ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनने के लिए अमेरिका से लॉ करने की तैयारी की है. हाल ही में तनिष्का ने इसके लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दी थी, जिसमें भी वह मेरिट में आई है.

तनिष्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी भेंटः गौरतलब है हाल ही में तनिष्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की थीं. इस दौरान पीएम मोदी ने तनिष्का से चर्चा के बाद उसे चीफ जस्टिस बनने की शुभकामनाएं दी थी. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने तनिष्का की हर संभव मदद के निर्देश सांसद शंकर लालवानी को दिए थे. लिहाजा अमेरिका से लॉ की पढ़ाई करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के बाद अब तनिष्का का एडमिशन अमेरिका की किसी चर्चित यूनिवर्सिटी में होगा, जहां से वे लॉ की पढ़ाई करने के बाद भारत लौटेगी.

चीफ जस्टिस बनने के लिए पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएंः तनिष्का का कहना है कि चीफ जस्टिस बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे पहले ही शुभकामनाएं दे चुके हैं, जिन्होंने तनिष्का से कहा था कि दिल्ली में चीफ जस्टिस की कुर्सी देख कर जाना. हालांकि अब तनिष्का और उसका पूरा परिवार प्रधानमंत्री से भेंट करने के बाद खासा खुश है. वहीं भारत सरकार से मिल रही मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खासा अभिभूत भी है.

परीक्षा के लिए मिली थी विशेष अनुमतिः तनिष्का सुजीत को उसके माता-पिता ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए विशेष अनुमति दिलाई थी. यह अनुमति राज्यपाल ने दी थी. कक्षा पांचवीं के बाद सीधे तनिष्का ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी है. हालांकि 10वीं की परीक्षा की अनुमति पहले से ही नौवीं की परीक्षा के लिए वह टेस्ट दे चुकी थी. लिहाजा तनिष्का मध्यप्रदेश की ऐसी पहली लड़की है जो 13 साल की उम्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

लालवानी ने की तनिष्का की मददः तनिष्का सुजीत की मदद के लिए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पहल की थी. हाल ही में प्रधानमंत्री से मिलने के करीब 2 साल पहले सांसद लालवानी ने तनिष्का की मदद के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.