इंदौर। सितंबर के मध्य माह में मानसून से पहले इंदौर में बारिश कहर बनकर बरस रही है. यहां बीते तीन दिनों से जारी बारिश ने बीते 60 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. एक दिन में 12 इंच तक बारिश हो चुकी है.
तेज बारिश को देखते हुए कई क्षेत्र के लिए दिन भर चले रेस्क्यू अभियान में जिला प्रशासन की टीम ने गंभीर नदी में फंसे 21 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया है. जिलेभर में बारिश के चलते होने वाली घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, आंचल में चक्रवर्ती बादलों के कारण पूरे पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इसके चलते सभी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इंदौर में स्थिति गुरुवार से शुरु हुई. बारिश अभी भी लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें... |
मौसम विभाग ने जताई आशंका: मौसम विभाग के मुताबिक 16 सितंबर और 17 सितंबर को लगातार बारिश का दौरा जारी रहने वाला है. इसके चलते जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ शहर में निचले इलाकों में लोगों को बारिश से बचाने और विस्थापित करने के इंतजाम किए हैं. शहर में फिलहाल नगर निगम को जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है.
इस बीच आज राऊ तहसील के ग्राम कलारिया में पानी बढ़ने से गंभीर नदी के दो भागों में बंटने से डेम मे 21 मछुआरे और मजदूर फंस गए थे. इन्हें एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू करके निकाला.
गर्भवती महिला का रेसक्यू: इधर एक अन्य मामले में सांवेर में पानी से घिरे निचले इलाके मे एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर रेस्क्यू किया गया. जिन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी सुरक्षित डिलीवरी कराई गई. मां और उसका बच्चा सुरक्षित और सकुशल है.
जिला प्रशासन ने लगातार रविवार तक बारिश होने को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. वही नगर निगम और अन्य राहत एवं बचाव कार्य दल भी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं.