ETV Bharat / state

Indore News: हाइड्रोजन से ट्रेन संचालन पर काम कर रहा रेलवे, बोर्ड के चेयरमैन ने दी जानकारी - Indore railway station

बुधवार को रेलवे मंडल बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. वहीं, चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को लेकर भी रेलवे द्वारा काम किया जा रहा है.

Indore News
रेलवे मंडल बोर्ड के चेयरमैन ने किया इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:13 PM IST

रेलवे मंडल बोर्ड के चेयरमैन ने किया इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में इंदौर रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशनों में शामिल है. इंदौर से देशभर के लिए विभिन्न शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इंदौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे मंडल बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी पहुंचे. उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ रेलवे के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. बता दें कि रेलवे मंडल बोर्ड चेयरमैन बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था. इंदौर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार, पश्चिम रेल महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे.

रेलवे परियोजनाओं की समीक्षाः रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी इंदौर और रतलाम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य सहित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान रतलाम मंडल के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. इंदौर में आयोजित बैठक के दौरान बोर्ड चेयरमैन ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी से भी चर्चा की. चर्चा के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने महू-सनावद रेल लाइन व इंदौर-दाहोद रेल लाइन सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर चर्चा की. वहीं, समर स्पेशल ट्रेन की इंदौर से संख्या बढ़ाने के लिए भी मांग की. साथ ही इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवेलपमेंट को लेकर समीक्षा की.

काम में तेजी लाने के दिए निर्देशः बोर्ड चेयरमैन की ओर से समीक्षा बैठक के दौरान कार्य में तेजी लाने की भी दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.

जरूरत के आधार पर चलेगी लंबी दूरी की ट्रेनें: रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन का फैसला पीएमओ की ओर से लिया जाता है. हर माह 3 वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है. इंदौर से लंबी दूरी की ट्रेनों को लेकर भी समीक्षा की गई है. जरूरत के आधार पर आगामी समय में ट्रेनों पर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

हाइड्रोजन से ट्रेन संचालन पर काम कर रहा रेलवेः हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को लेकर भी रेलवे द्वारा काम किया जा रहा है. इसका टेंडर जारी कर दिया गया है. वर्तमान में यह प्रक्रिया चल रही है. यह कब तक पूरी होगी. यह कहा नहीं जा सकता है. हालांकि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका ट्रायल किये जाने की संभावना है. परंतु हाइड्रोजन से ट्रेनों के संचालन को सफलता मिलती है तो यह एक वैश्विक क्रांति होगी, जिसका फायदा आने वाले समय में मिलने लगेगा.

रेलवे मंडल बोर्ड के चेयरमैन ने किया इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में इंदौर रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशनों में शामिल है. इंदौर से देशभर के लिए विभिन्न शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इंदौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे मंडल बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी पहुंचे. उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ रेलवे के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. बता दें कि रेलवे मंडल बोर्ड चेयरमैन बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था. इंदौर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार, पश्चिम रेल महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे.

रेलवे परियोजनाओं की समीक्षाः रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी इंदौर और रतलाम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य सहित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान रतलाम मंडल के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. इंदौर में आयोजित बैठक के दौरान बोर्ड चेयरमैन ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी से भी चर्चा की. चर्चा के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने महू-सनावद रेल लाइन व इंदौर-दाहोद रेल लाइन सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर चर्चा की. वहीं, समर स्पेशल ट्रेन की इंदौर से संख्या बढ़ाने के लिए भी मांग की. साथ ही इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवेलपमेंट को लेकर समीक्षा की.

काम में तेजी लाने के दिए निर्देशः बोर्ड चेयरमैन की ओर से समीक्षा बैठक के दौरान कार्य में तेजी लाने की भी दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.

जरूरत के आधार पर चलेगी लंबी दूरी की ट्रेनें: रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर कहा कि वंदे भारत ट्रेन के संचालन का फैसला पीएमओ की ओर से लिया जाता है. हर माह 3 वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है. इंदौर से लंबी दूरी की ट्रेनों को लेकर भी समीक्षा की गई है. जरूरत के आधार पर आगामी समय में ट्रेनों पर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

हाइड्रोजन से ट्रेन संचालन पर काम कर रहा रेलवेः हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को लेकर भी रेलवे द्वारा काम किया जा रहा है. इसका टेंडर जारी कर दिया गया है. वर्तमान में यह प्रक्रिया चल रही है. यह कब तक पूरी होगी. यह कहा नहीं जा सकता है. हालांकि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका ट्रायल किये जाने की संभावना है. परंतु हाइड्रोजन से ट्रेनों के संचालन को सफलता मिलती है तो यह एक वैश्विक क्रांति होगी, जिसका फायदा आने वाले समय में मिलने लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.