इंदौर। इंदौर में ETV भारत की खबर का बड़ा असर दिखा है. पिछले दिनों मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ रहवासियों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए थे. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया. इसका असर दिखा और इंदौर से भोपाल तक हड़कंप मच गया. मौके पर प्रशासन के साथ ही पुलिस के आला अफसर पहुंचे. मोहल्ले में सीसीटीवी लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया. बता दें कि इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ट्रेजर टाउन बिल्डिंग के सामने ईडब्ल्यूएस की बिल्डिंग मौजूद है. जिसे उद्योगपति मनीष कालानी द्वारा बनाया गया है. जहां पर गरीब तबके के रहवासियों को प्रशासन ने एक स्कीम के तहत बिल्डर के माध्यम से बसाया है.
इलाके में असामाजिक तत्वों का आतंक : प्राथमिक तौर पर गरीब तबके के रहवासियों ने फ्लैट खरीदे. जब लोग यहां पर रहने आए तो उन्हें विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. यहां पर मूलभूत सुविधा जिसमें ड्रेनेज के साथ ही पीने का पानी व अन्य तरह की व्यवस्था नाममात्र की हैं. वहीं आए दिन यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी शिकायत भी पिछले दिनों रहवासियों ने पुलिस थाने पर की थी. लेकिन किसी तरह का कोई निराकरण नहीं हुआ. इसके चलते यहां रहने वालों ने अपने घरों पर यह मकान बिकाऊ का पोस्टर लगा दिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
प्रशासन के साथ ही पुलिस मौके पर : जैसे ही यह पूरा मामला सामने आया तो आनन-फानन में इंदौर से भोपाल तक के अधिकारी अलर्ट हुए. जहां डीजीपी ने इंदौर के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए. एसीपी रुबीना का कहना है "मल्टी में जो भी किराएदार रह रहे हैं, उनके मकान मालिकों को नोटिस जारी कर उनसे जानकारी प्राप्त की जाएगी. किरायेदारों की सूचना थाने पर क्यों नहीं दी." बताया जाता है कि जिस जगह पर मल्टी बनी हुई है, वह मनीष कालानी नामक बिल्डर द्वारा बनाई गई है. मनीष कालानी के संबंध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी से बताए जाते हैं.