इंदौर। जिले में एक व्यक्ति ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में फरियादी ज्वेलर्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के रंजीत हनुमान मंदिर के सामने मुकेश जैन की ज्वेलर्स की दुकान में एक व्यक्ति पहुंचा और सोने की चेन दिखाने की बात कही. इस पर मुकेश जैन ने अपने पास मौजूद एक से एक सोने की चेन संबंधित व्यक्ति को दिखाई.
व्यक्ति ने खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताया: बातचीत के दौरान संबंधित व्यक्ति ने खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी भी बताया, इसके बाद इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए व्यक्ति ने व्यापारी को ऑनलाइन तरीके से पेमेंट कर दिया, इसके बाद संबंधित व्यक्ति वहां से चले गया और जब व्यापारी ने अपने अकाउंट को खंगाला तो उसमें किसी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नजर नहीं आया. इसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस को दी.
2 लाख से अधिक की चेन की गायबः पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर भोपाल और इंदौर में मौजूद इनकम टैक्स ऑफिस में संबंधित व्यक्ति के बारे में जांच की और जब इनकम टैक्स अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति के इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत नहीं होने की जानकारी दी, उसके बाद इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति तकरीबन 2 लाख से अधिक की चेन लेकर गायब हुआ है. पुलिस ने अब इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
जल्द ही आरोपी को किया जाएगा अरेस्टः इस मामले में डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि "इनकम टैक्स अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."