इंदौर. मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित फूड जोन छप्पन दुकान ने मतदान की अपील करते हुए, अनोखी पहल की है. बता दें, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होना है. इसी सिलसिले में जो भी मतदान करेगा, उसे छप्पन की दुकान पर फ्री में स्नेक्स दिए जाएंगे. इसके पीछे मंशा सिर्फ और सिर्फ वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना है. इसके पीछे उन्होंने शर्त भी रखी है कि जो भी 9 बजे के पहले वोट डाल देगा, उसे स्नेक्स फ्री में दिए जाएंगे. पूरे प्रदेश में एक चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस वजह सुबह उठकर जल्दी मतदान करने वालों को जलेबी और पोहा दिया जाएगा.
56 दुकान ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने क्या बताया?: न्यूज एजेंसी से बात करते हुए, 56 दुकान ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया- इंदौर पूरे देश में अपनी सफाई के लिए पहले नंबर पर है. अब हम चाहते हैं कि इंदौर पूरे देश में सबसे ज्यादा मतदान करने वाला शहर भी बने. इस लिए हम तय कर चुके हैं , कि जो भी मतदाता सुबह जल्दी वोटिंग कर देगा, उसके लिए पोहा और जलेबी फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि ये ऑफर 17 नवंबर के सुबह 9 बजे तक रहेगा. वोटर्स को सिर्फ अपनी उंगली पर लगी मतदान की स्याही दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें... |
9 बजे के बाद जो आएगा उसे मिलेगा डिस्काउंट: शर्मा ने बताया, "अगर वोटर हमारी दुकान पर सुबह 9 बजे के बाद पहुंचेगा, तो उसे हम पोहा और जलेबी पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देंगे."
इंदौर का नाश्ता है पोहा और जलेबी: बता दें, पोहा एक नमकीन डिश है. सूखे पोहे को चावल से तैयार किया जाता है, इसके बाद उसे फ्राइ किया जाता है. इसके अलावा जलेबी फ्राइड डिश है, जिसे चाश्नी में डुबोया जाता है. पोहा और जलेबी इंदौर का नाश्ता है. पूरा शहर इसी से अपने नाश्ते की शुरुआत करता है.
FSSAI ने दिया 56 दुकान को क्लीन फूड हब का तमगा: बता दें, द फूड सेफ्टी और स्टेंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने 56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का स्टेट्स दिया है. इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी माना जाता है. पिछले 6 सालों से सफाई के मामले में इंदौर पहले नंबर पर है. बता दें, इंदौर शहरी इलाकों में करीबन 14.72 लाख वोटर्स हैं.