इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक होटल कारोबारी ने घर के एक कमरे सुसाइड कर लिया. जैसे ही घर में मौजूद परिजनों को पता लगा तो आदित्य के कमरे में जाकर देखा तो वह पूरा खून से लथपथ पड़ा हुआ था. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी परिजनों ने हीरानगर पुलिस को दी. हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस परिजनों के बयान पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति होटल का कामकाज करता था और कुछ ही देर पहले अपने घर पर आया हुआ था. अचानक वह भाई के बेडरूम में गया और उसने इस तरह से घटना को अंजाम दे दिया. उसके पास जो पिस्टल मौजूद थी. वह किसकी थी और कहां से लेकर आया था. इसके बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. शुरूआती तौर पर मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जो तकरीबन 5 से 7 पन्ने का है और हर पन्ने पर उसने कई बातों का जिक्र किया है. एक पन्ने पर क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद का जिक्र करते हुए कहा कि "मैं आत्महत्या कर लूं तो सबसे पहले क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद राजू भदोरिया को पूरे मामले की जानकारी दें".
सुसाइड नोट में इन लोगों का जिक्र: वहीं, सुसाइड नोट में उसने इस बात का भी जिक्र किया है कि "मेरे मरने पर मेरी इतनी बड़ी बारात जाएगी कि लोग देखते रह जाएंगे." साथ ही क्षेत्रीय पार्षद राजू भदोरिया से जब इस पूरे मामले पर बात हुई तो उनका कहना था कि वह काफी अच्छा इंसान था और काफी वर्षों से मुझसे जुड़ा हुआ था. मेरे छोटे भाई जैसा था और हमेशा वह बातचीत में कहता था कि "मुझे मात्र 30 साल तक ही जीना है और उसका कामकाज भी काफी अच्छा था. पिछले दिनों जब उसकी मां ने किसी बात को लेकर उससे बात की तो मृतक ने अपनी मां को कहा था कि 2 दिन बाद मेरी बहुत बड़ी बारात जाएगी और पूरा शहर मेरी बारात को देखेगा. साथ ही मरने से पहले उसने अपने मोबाइल फोन के स्टेटस पर कुछ दोस्तों के फोटो के साथ ही साउथ की एक फिल्म का स्टेटस भी डाला है. उसने अपने कुछ दोस्तों को ऑनलाइन तरीके से पेमेंट भी किया और उन दोस्तों को कहा कि इन पैसों का उपयोग कांग्रेस पार्षद राजू भदोरिया के लिए करना."
ये भी खबरें यहां पढ़ें: |
वहीं, इस पूरे मामले में हीरा नगर के थाना प्रभारी पीएस शर्मा ने कहा कि "होटल कारोबारी के पास से सुसाइड नोट मिला है. इस घटना में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के पास पिस्टल को भी जब्त कर लिया है. पुलिस परिवार वालों के बयान दर्ज कर रही है."