इंदौर। गुजरात सीरियल ब्लास्ट का दोषी मोहम्मद शफीक इंदौर आया है. उसकी पत्नी रिजवाना की मौत हो गई है. वह शोक व्यक्त करने के लिए इंदौर पहुंचा है, इसके लिए उसने पैरोल मांगा था. गुजरात पुलिस उसे पैरोल पर इंदौर लाई है. उसके आने से इंदौर का दौलतगंज इलाका इन दिनों छावनी बना हुआ है. यहां पर भारी पुलिस बल तैनात है. शफीक को अहमदाबाद कोर्ट से उम्रकैद की सजा हो चुकी है. वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थे.
उज्जैन का रहने वाला है शफीक: बता दें कि सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मोहम्मद शफीक को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था. मोहम्मद शफीक मूलत: उज्जैन का रहने वाला है. शफीक अंसारी आतंकी सफदर नागौरी और आमिर परवेज का साथी भी रहा है.
ये भी खबरें यहां पढ़ें |
सीरियल ब्लास्ट का आरोपी: दरअसल, 15 साल पहले शफीक को गुजरात एटीएस ने सीरियल ब्लास्ट में गिरफ्तार किया था, जिसमें 56 लोगों की जान गई थी. कुछ दिन पहले आतंकवादी शफीक की पत्नी रिजवाना की मौत हो गई थी. इंदौर के दौलतगंज में रिजवाना के माता-पिता रहते हैं, मौत के बाद उसे कुछ दिन का कोर्ट द्वारा पैरोल दिया गया था. ऐसे में इंदौर के 30 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भारी सुरक्षा में दौलतगंज उसके ससुराल पुलिस ले जाती है और रात होते ही सुरक्षा कारणों से उसे थाने पर वापस लेकर आ जाती है.