इंदौर। इंदौर में 3 साल की बच्ची की पानी से भरी स्टील की टंकी में डूबने से मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ वहां कोई नहीं था. माता-पिता खाना खा रहे थे. ये मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी का है. यहां रहने वाले जेसीबी चालक अनिल काम पर से घर लौटे थे. खाना खाने के लिए वह और उसकी पत्नी अंदर बैठे थे. बच्ची बाहर खेलते खेलते पानी से भरी स्टील की टंकी में डूब गई.
बच्ची की कैसे हुई मौत: 3 वर्षीय हिमांशी अन्य बच्चों के साथ खेलती हुई पानी से भरी स्टील की टंकी के पास पहुंच गई और उसमें डूब गई. काफी देर तक जब 3 वर्षीय हिमांशु परिजनों को नजर नहीं आई तो उसे आसपास तलाशा गया. तभी पिता ने पानी से भरी हुई स्टील की टंकी में उसे देखा, तो वह उसमें डूबी हुई थी. इसके बाद उसे निकाल कर तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. इंदौर के डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि "पूरे ही मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर बच्ची का मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है."
ये भी खबरें यहां पढ़ें Narmadapuram news: बड़ी बहनों के हाथ से पानी में जा गिरी 2 माह की मासूम, हादसे में गई जान दोस्तों के साथ नहाने गए बच्चे की पानी में डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम |
पिता ने क्या कहा: मृतक बच्ची के पिता ने कहा कि "बच्ची को तैयार कर घर से बाहर खेलने को भेज दिया था. हम लोग घर के अंदर खाना खा रहे थे. जब पानी पीकर घर से बाहर निकला तो बच्ची दिखाई नहीं दी तो आस-पास खोजने लगे. तभी स्टील की टंकी में देखा तो बच्ची डूबी हुई थी. पिता ने आनन-फानन में पानी से बच्ची को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी."