इंदौर। 1 अप्रैल से प्रशासन ने आहतों को पूरी तरीके से बंद कर दिया है. इसी कड़ी में आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के अहाते के बोर्ड को उतारते समय कुक का काम करने वाले युवक को करंट लगने से मौत हो गई, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में पवार रेस्टोरेंट पर जितेंद्र कुशवाह कुक का काम करता था. वहीं रेस्टोरेंट के पड़ोस में ही एक अहाता भी संचालित होता था. बताया जा रहा है कि अहाता पवार रेस्टोरेंट्स से संबंधित ही था.
बोर्ड को नीचे उतारते समय युवक को लगा करंटः पवार रेस्टोरेंट में मौजूद कुछ लोगों ने जितेंद्र को अहाते पर लगे हुए बोर्ड को नीचे उतारने की जिम्म्दारी दे दी और जितेंद्र उस बोर्ड को नीचे उतारने लगा. अचानक से बिजली के तार उसके हाथ में आ गए और उसे करंट लग गया. घटनाक्रम के बाद वह नीचे गिर गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी भी गर्भवती है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्जः इस मामले में जांच अधिकारी हेमराज पवार ने बताया कि ''पवार रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक कुक की करंट लगने से मौत हो गई है.'' उन्होंने कहा कि ''पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.''