इंदौर। जिले में आवासीय भूखंडों पर व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ नगर निगम द्वारा आज सुबह बड़ी इमारत पर अतिक्रमण रिमूवल की कार्रवाई की गई है. जिसे लेकर शहर के बिल्डरों के बीच हड़कंप की स्थिति है. शहर के एबी रोड पर यह इमारत बिना काम पूरा किए अधिभोग प्रमाण पत्र व फायर एनओसी के ही तैयार कर दो बड़े ब्रांड को किराए पर दी जा रही थी.Indore News, Indore illegal construction, Bulldozer run on Indore illegal construction
निगम आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई: इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण पर निगम की कार्रवाई निरंतर जारी है. इसी क्रम में आज एबी रोड इंडस्ट्रीज हाउस के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग पर अवैध निर्मित व्यावसायिक बिल्डिंग पर निगम का बुलडोजर चला. उस पर रिमूवल की कार्रवाई की गई. विदित हो की एबी रोड पर निर्मित व्यावसायिक बिल्डिंग में पार्किंग फ्लोर के ऊपर प्रथम तल पर 1.2 मीटर की बालकनी से फ्रंट MOS के तल तक पहुंचने के लिए प्रत्येक दुकान के सामने फ्रन्ट MOS में पक्की सीढ़ियों का निर्माण कर आगे के खुले भाग पर अतिक्रमण किया गया है. जिससे पब्लिक स्पेस खत्म हो गया है. जिससे सामान्य जन को आवागमन में असुविधा होती है. साथ ही पहले तल की छत की ऊंचाई को कम करके स्वीकृत मानचित्र का उल्लंघन किया. इसके अलावा टेरेस फ्लोर पर 12.5 मीटर की स्वीकृत ऊंचाई के अतिरिक्त लगभग 9 मीटर ऊंचाई में लगभग 2000 वर्ग फीट की स्लैब डाली गई है. जिसके नीचे 2 फ्लोर में कमरे व बाथरूम का निर्माण किया गया है. इस ऊंचाई के कारण फायर सेफ्टी एवं आपातकालीन स्थितियों में विपरीत परिस्थिति का निर्माण हो सकता है. साथ ही सड़क सेटबैक की भूमि पर भी अनाधिकृत कब्जा कर सिमेंटीकरण किया गया.
नोटिस दिया गया: इन उल्लंघन के बावजूद संबंधित द्वारा कुछ दुकानें किरायेदारों ब्रांड्स" जुडिओ" एवं "डेकाथालन " को देकर आंतरिक साज सज्जा का काम शुरू करना भी यह दिखाता है कि बिना कार्यपूर्णता ,अधिभोग प्रमाण पत्र एवं फायर NOC के ही भवन को अनाधिकृत रूप से चालू करने की मंशा थी. बिल्डर नीलू पंजवानी को सुधार के लिए नोटिस भी दिया गया. लेकिन इसके बाद भी भवन में कोई सुधार नहीं किया गया. जिसके फलस्वरूप आज अनुज्ञा विपरीत अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई को चार पोकलेन मशीन पांच जेसीबी डेढ़ सौ कर्मचारी द्वारा अंजाम दिया गया.Indore News, Indore illegal construction, Bulldozer run on Indore illegal construction