इंदौर। पशु क्रूरता का मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के राजकुमार ब्रिज के नीचे एक बैल की मौत का मामला पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों तक पहुंचा. इसके बाद मौके पर पीपल्स फॉर एनिमल की अध्यक्ष प्रियांशु जैन अपने साथियों के साथ वहां पहुंची. यहां मौके पर मौजूद लोगों ने मृत बैल के फोटो देते हुए इस बात की जानकारी दी कि बैलगाड़ी चालक द्वारा अत्यधिक मात्रा में सरिया ले जाया जा रहा था. Indore case of animal cruelty
बैलगाड़ी वाले की तलाश : अत्यधिक वजन के सरिया होने के कारण बैल उन्हें ले जा नहीं सका. इसी दौरान लड़खड़ाते हुए बैल गश खाकर गिर गया. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब इंदौर नगर निगम को लगी तो उसके अफसर भी मौके पर पहुंचे और बैल को वहां से गाड़ी में डाल कर ले गए तो वहीं बैलगाड़ी का चालक वहां से फरार हो गया. पीपुल्स फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन की शिकायत पर अज्ञात आरोपी बैलगाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हई है. Indore case of animal cruelty
ये खबरें भी पढ़ें... |
पशु क्रूरता के मामले बढ़े : बता दें कि इंदौर में पशु क्रूरता के इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है. कुत्तों के साथ अक्सर क्रूरता के मामले सामने आते हैं. पशु क्रूरता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. इसी का नतीजा है कि जब लोग ऐसी घटनाएं देखते हैं तो संबंधित संगठन को सूचित करते हैं. इंदौर में पीपुल्स फॉर एनिमल संगठन इसके लिए काम करता है. ये संगठन अब तक कई पशुओं का जान बचा चुका है. इस संगठन से लोग लगातार जुड़ रहे हैं. Indore case of animal cruelty