ETV Bharat / state

इंदौर में पशु क्रूरता का एक और मामला, गाड़ी में ज्यादा वजन का सरिया नहीं ढो सका बैल, मौत - गाड़ी में ज्यादा वजन से बैल की मौत

इंदौर में लगातार पशु क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राजकुमार ब्रिज के नीचे एक बैल की मौत का मामला सामने आया है. बैल की मौत अत्यधिक सरिया ढोने के कारण हुई है. इस मामले में पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल की कार्यकर्ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Indore case of animal cruelty

bull could not carry heavy load in cart died
गाड़ी में ज्यादा वजन का सरिया नहीं ढो सका बैल, मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 12:52 PM IST

इंदौर। पशु क्रूरता का मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के राजकुमार ब्रिज के नीचे एक बैल की मौत का मामला पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों तक पहुंचा. इसके बाद मौके पर पीपल्स फॉर एनिमल की अध्यक्ष प्रियांशु जैन अपने साथियों के साथ वहां पहुंची. यहां मौके पर मौजूद लोगों ने मृत बैल के फोटो देते हुए इस बात की जानकारी दी कि बैलगाड़ी चालक द्वारा अत्यधिक मात्रा में सरिया ले जाया जा रहा था. Indore case of animal cruelty

बैलगाड़ी वाले की तलाश : अत्यधिक वजन के सरिया होने के कारण बैल उन्हें ले जा नहीं सका. इसी दौरान लड़खड़ाते हुए बैल गश खाकर गिर गया. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब इंदौर नगर निगम को लगी तो उसके अफसर भी मौके पर पहुंचे और बैल को वहां से गाड़ी में डाल कर ले गए तो वहीं बैलगाड़ी का चालक वहां से फरार हो गया. पीपुल्स फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन की शिकायत पर अज्ञात आरोपी बैलगाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हई है. Indore case of animal cruelty

ये खबरें भी पढ़ें...

पशु क्रूरता के मामले बढ़े : बता दें कि इंदौर में पशु क्रूरता के इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है. कुत्तों के साथ अक्सर क्रूरता के मामले सामने आते हैं. पशु क्रूरता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. इसी का नतीजा है कि जब लोग ऐसी घटनाएं देखते हैं तो संबंधित संगठन को सूचित करते हैं. इंदौर में पीपुल्स फॉर एनिमल संगठन इसके लिए काम करता है. ये संगठन अब तक कई पशुओं का जान बचा चुका है. इस संगठन से लोग लगातार जुड़ रहे हैं. Indore case of animal cruelty

इंदौर। पशु क्रूरता का मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के राजकुमार ब्रिज के नीचे एक बैल की मौत का मामला पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों तक पहुंचा. इसके बाद मौके पर पीपल्स फॉर एनिमल की अध्यक्ष प्रियांशु जैन अपने साथियों के साथ वहां पहुंची. यहां मौके पर मौजूद लोगों ने मृत बैल के फोटो देते हुए इस बात की जानकारी दी कि बैलगाड़ी चालक द्वारा अत्यधिक मात्रा में सरिया ले जाया जा रहा था. Indore case of animal cruelty

बैलगाड़ी वाले की तलाश : अत्यधिक वजन के सरिया होने के कारण बैल उन्हें ले जा नहीं सका. इसी दौरान लड़खड़ाते हुए बैल गश खाकर गिर गया. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी जब इंदौर नगर निगम को लगी तो उसके अफसर भी मौके पर पहुंचे और बैल को वहां से गाड़ी में डाल कर ले गए तो वहीं बैलगाड़ी का चालक वहां से फरार हो गया. पीपुल्स फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन की शिकायत पर अज्ञात आरोपी बैलगाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हई है. Indore case of animal cruelty

ये खबरें भी पढ़ें...

पशु क्रूरता के मामले बढ़े : बता दें कि इंदौर में पशु क्रूरता के इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है. कुत्तों के साथ अक्सर क्रूरता के मामले सामने आते हैं. पशु क्रूरता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. इसी का नतीजा है कि जब लोग ऐसी घटनाएं देखते हैं तो संबंधित संगठन को सूचित करते हैं. इंदौर में पीपुल्स फॉर एनिमल संगठन इसके लिए काम करता है. ये संगठन अब तक कई पशुओं का जान बचा चुका है. इस संगठन से लोग लगातार जुड़ रहे हैं. Indore case of animal cruelty

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.