इंदौर: अखिल भारतीय बार परीक्षा 17 वीं के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए. इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया के अनुसार 5 फरवरी को एग्जाम आयोजित की गई. अखिल भारतीय बार परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर जारी किए गए हैं जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. वह अपने परीक्षा परिणाम allindiabarexamination.com वेबसाइट पर देख सकते हैं. विधि कार्य करने के लिए विधि में स्नातक करने के साथ-साथ अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होता है. इसके साथ ही विधिकार्य पूरा किया जा सकता है.
इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष के अनुसार, विधि स्नातक की उपाधि उत्तीर्ण करने वाला व्यक्ति जब विधि व्यवसाय के लिए सनद प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर को भेजते हैं तभी मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर उनका नाम अपनी सदस्यता सूची में दर्ज कर उन्हें विधि व्यवसाय के लिए पहले प्रावधिक प्रमाणपत्र जारी करता है. ऐसे व्यक्ति को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली अखिल भारतीय बार परीक्षा में शामिल होना जरुरी होता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. नामांकन दिनांक से दो साल की अवधि में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करने वाले व्यक्ति को दो वर्ष की अवधि समाप्त होने के दिन से लेकर परीक्षा उत्तीर्ण करने की समयावधि तक अपना विधि व्यवसाय बन्द करना पड़ता है.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
2009 के पूर्व उपाधि प्राप्त करने वालों के लिए नहीं है अनिवार्य: 05 फरवरी 2023 को सम्पूर्ण भारत से लगभग एक लाख सत्तर हजार से अधिक अधिवक्तागण इस परीक्षा में शामिल हुए थे. अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर उन्हें मूल सनद व विधि व्यवसाय के लिए प्रमाण पत्र प्रदान करता है. जिन व्यक्तियों ने विधि स्नातक की उपाधि वर्ष 2009 तक उत्तीर्ण कर ली थी. उन्हें अखिल भारतीय बार परीक्षा नहीं देनी पड़ती हैं.