इन्दौर। जिले के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. ये घटना के उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे. जब उन्होंने घर में आकर देखा तो महिला मृत अवस्था में घर में पड़ी हुई थी. इसकी जानकारी पुलिस और मायके पक्ष को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों के आरोप के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों के आरोपों के आधार मामला दर्जः वहीं महिला के परिजनों का कहना है कि ससुरालवाले आए दिन महिला से मारपीट करते थे और दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे. इससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में थाना तेजाजी नगर के उप निरीक्षक गजानंद सिंह ने बताया कि "हनुमानगढ़ इलाके में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या की है. पुलिस ने महिला के परिजनों के आरोपों के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें... |
संदिग्ध परिस्थितयों में जंगल में मिले नव दंपत्ति के शवः पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत ढेंसाई ग्राम के बराठी नाला जंगल के समीप खेर के पेड़ पर एक नव दंपत्ति का शव मिला. इन शवों को सबसे पहले जंगल के बीटगार्ड ने देखा और मामले की सूचना ढेंसाई सरपंच सहित पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शाहनगर भेजा, जहां तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया. वहीं, इस मामले को लेकर मृतक के पिता ग्रामीणों के साथ शाहनगर पुलिस थाने पहुंचे और बताया कि वह बीते कुछ दिनों से चने की कटाई के लिए बाहर गये हुए थे. जब लौटे तो 23 वर्षीय पुत्र और 19 वर्षीय बहू का शव मिलने सूचना मिली. इस मामले में थाना प्रभारी शाहनगर ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पुलिस द्वारा हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है.