इंदौर। पुलिस ने गुपचुप तरीके से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी सहित तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी इंदौर की राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का स्थाई वारंटी है. उस पर राजेंद्र नगर थाने के साथ ही तेजाजी नगर, राऊ थाना क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं. पूर्व में उसका एक वारंट भी पुलिस द्वारा निकाला गया था. लेकिन वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार किया. Jeetu Patwari Brother Arrest
जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ीं : राजेंद्र नगर एसीपी रुबीना मिजवानी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व के मामलों में नाना पटवारी फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है. किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने नाना पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इस घटनाक्रम से कांग्रेस के दिग्गज नेता जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि राऊ विधानसभा सीट से जीतू पटवारी चुनाव लड़ रहे हैं. क्षेत्र में जीतू पटवारी की अच्छी पकड़ मानी जाती है. Jeetu Patwari Brother Arrest
किसान आंदोलन का मामला : एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और उसके तीन साथियों द्वारा क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दिया था. राजेंद्र नगर पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी सहित उसके तीन साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. इन मामलों में आरोपी द्वारा जमानत नहीं ली गई थी और वह लगातार फरार चल रहा था. कोर्ट ने पिछले दिनों उसका वारंट भी निकाला था. Jeetu Patwari Brother Arrest